कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के खिलाफ फिर से गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच बड़े पैमाने पर फर्ज़ी वोटर जोड़े जाने का दावा किया था। राहुल ने लोकसभा चुनाव का हवाला दिया और कर्नाटक में लोकसभा की एक सीट के एक असैंबली सेगमेंट की वोटर लिस्ट दिखा कर इल्जाम लगाया कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करके इलेक्शन रिजल्ट्स को प्रभावित कर रहा है और बीजेपी को जिताने में मदद कर रहा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ये सारी गड़बड़ी चुनाव आयोग ने बीजेपी को जिताने के लिए की है।

आयोग ने अपनाया कड़ा रुख

राहुल गांधी ने आज कर्नाटक में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का जो इल्जाम लगाया उस पर इलेक्शन कमीशन ने कड़ा रुख अपनाया है। कर्नाटक के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) ने इस मामले में राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी है और उनसे कहा है कि उन्होंने जिन वोटर्स के नाम पते और पहचान को लेकर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं उसका प्रमाण शपथ पत्र के साथ दें। कर्नाटक के CEO ने इस चिट्ठी में ये भी लिखा है कि process के तहत वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट रोल नवंबर 2024 में और फाइनल वोटर लिस्ट जनवरी 2025 में कांग्रेस पार्टी को दिया गया था लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उसे लेकर कोई शिकायत नहीं की थी, कोई अपील नहीं की थी। चुनाव के बाद भी पैंतालीस दिन के भीतर कोई शिकायत नहीं की गई और अब एक साल के बाद राहुल गांधी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं।

कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने ये भी साफ किया कि कांग्रेस के स्टेट यूनिट की तरफ से इलैक्शन कमीशन से वक्त मांगा गया था। पहले 6 अगस्त का वक्त दिया गया कोई नहीं आया। अब 8 अगस्त यानि कल का टाइम दिया गया था लेकिन इससे पहले ही आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव आयोग पर इल्जाम लगाए। इसलिए महाराष्ट्र और हरियाणा के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने भी राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है और उन्हें शपथ पत्र के साथ गड़बड़ी का प्रमाण देने को कहा है।

यूपी के भी CEO ने दिया जवाब

राहुल गांधी आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब डुप्लीकेट वोटर्स की बात कर रहे थे तो उन्होंने यूपी के दो वोटर्स आदित्य श्रीवास्तव और विशाल सिंह का जिक्र किया। राहुल गांधी ने दावा किया कि आदित्य श्रीवास्तव का नाम चार जगहों की वोटर लिस्ट में है जिसमें से एक जगह लखनऊ भी है। इसके अलावा, विशाल सिंह का नाम कर्नाटक के अलावा यूपी के वाराणसी में भी दर्ज है। लेकिन राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यूपी के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने इन दावों को रिजेक्ट कर दिया। यूपी के CEO ने कहा कि ना ही आदित्य श्रीवास्तव का नाम लखनऊ की वोटर लिस्ट में है ना ही विशाल सिंह का नाम वाराणसी की वोटर लिस्ट में है। राहुल गांधी का दावा गलत है।

महाराष्ट्र के CEO ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन कार्यालय (@CEO_Maharashtra) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखकर मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 20(3)(b) के तहत संबंधित मतदाताओं के नाम सहित हस्ताक्षरित घोषणा और शपथ का अनुरोध किया है ताकि आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके।महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखा है। इस पत्र में लिखा है- “पता चला है कि आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने मतदाता सूची में अपात्र मतदाताओं को शामिल करने और पात्र मतदाताओं को बाहर करने का ज़िक्र किया था। आपसे अनुरोध है कि संलग्न घोषणा/शपथ पर हस्ताक्षर करके ऐसे मतदाताओं के नाम सहित वापस भेजें ताकि आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m