भोपाल। मध्य प्रदेश के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए सीनियर अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश सरकार ने 10 सीनियर आईएएस अधिकारियों को विकास कार्यों की समीक्षा करने की जिम्मेदारी दी है। ये अफसर संभागवार समीक्षा की रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास भेजा जाएगा।

एमपी सरकार ने 8 अपर मुख्य सचिव और 2 प्रमुख सचिव को विभिन्न संभागों में विकास कार्यों की समीक्षा करने की जिम्मेदारी दी है। इन अधिकारियों को संभागीय बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। साथ ही विकास कार्यों की सख्त मॉनिटरिंग करनी होगी।

इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी

अफसर का नामपदसंभाग
संजय कुमार शुक्लअपर मुख्य सचिवभोपाल
अशोक बर्णवालअपर मुख्य सचिवग्वालियर
मनु श्रीवास्तवअपर मुख्य सचिवचम्बल
संजय दुबेअपर मुख्य सचिवजबलपुर
नीरज मंडलोईअपर मुख्य सचिवनर्मदापुरम
अनुपम राजनअपर मुख्य सचिवइंदौर
डॉ. राजेश राजौराअपर मुख्य सचिवउज्जैन
रश्मि अरूण शमीअपर मुख्य सचिवरीवा
दीपाली रस्तोगीप्रमुख सचिवसागर
शिवशेखर शुक्लाप्रमुख सचिवशहडोल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H