Amrit Bharat Express: दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच कनेक्टिविटी को नई रफ्तार देने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का आज से आगाज होने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को बिहार दौरे के दौरान सीतामढ़ी से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी मौके पर वह पुनौराधाम स्थित माता जानकी मंदिर के भव्य निर्माण का शिलान्यास भी करेंगे।

कल से शुरू होगा नियमित संचालन

यह नई साप्ताहिक रेल सेवा उत्तर बिहार, पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है। अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 9 अगस्त से शुरू होगा। यह ट्रेन हर शनिवार दोपहर 2 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में यह हर रविवार रात 10:15 बजे सीतामढ़ी से रवाना होकर सोमवार रात 10:40 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

उद्घाटन यात्रा का पूरा रूट

उद्घाटन के दिन ट्रेन संख्या 05599 (सीतामढ़ी–दिल्ली उद्घाटन स्पेशल) दोपहर 2:30 बजे सीतामढ़ी से चलेगी। रास्ते में बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, सिसिवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, टुंडला और गाजियाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचेगी। करीब 1100 किलोमीटर का यह सफर 20 घंटे 45 मिनट में पूरा होगा।

ट्रेन में होंगे कुल 20 कोच

इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें 11 सामान्य श्रेणी और 8 स्लीपर श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं। किफायती किराए, आरामदायक यात्रा और लंबी दूरी के लिए यह सेवा प्रवासी मजदूरों, श्रमिकों और आम यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी। आज का दिन सीतामढ़ी के लिए ऐतिहासिक होने वाला है, जहां एक ओर माता जानकी मंदिर का शिलान्यास होगा, वहीं दूसरी ओर दिल्ली से सीधा जुड़ने का नया सफर भी शुरू होगा।

ये भी पढ़ें- अमित शाह का बिहार दौरा आज, पुनौरा धाम में माता सीता मंदिर की रखेंगे आधारशिला, भूमि पूजन के लिए पहुंचा 11 पवित्र नदियों का जल