प्रयागराज। संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा मामले में आज इलाहाबाद HC में सांसद जियाउर्रहमान बर्क की याचिका पर सुनवाई होगी। याचिका में जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई रद्द करने की मांग की है। सपा सांसद बर्क ने MP/MLA कोर्ट की कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है। जिया उर्रहमान बर्क पर हिंसा भड़काने के आरोप में FIR दर्ज हुई थी।
भीड़ को उकसाने का आरोप
बता दें कि संभल हिंसा में सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे सुहेल इकबाल मुकदमे में नामजद आरोपी बनाए गए थे। जियाउर्रहमान बर्क पर आरोप है कि बवाल से पहले भड़काऊ भाषण दिया था। वहीं बवाल के दिन विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल पर भीड़ को उकसाने का आरोप है।
READ MORE: 1 हजार पन्ने में हिंसा के सबूत! संभल हिंसा मामले में SIT ने दाखिल की चार्जशीट, सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत 23 लोगों का है नाम
क्या है पूरा मामला
संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिया था। उसी सर्वे के लिए दिन निकलते ही एकदम सुबह एडवोकेट कमिश्नर की टीम पहुंची थी। टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे थे। सर्वे के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई थी।
READ MORE: Sambhal violence: संभल हिंसा का निकला दिल्ली कनेक्शन, बाटला हाउस से 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने उगले कई राज
इसी बीच मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ था। इस दौरान आंसू गैस के गोले, पथराव और गोलबारी की गई थी। वहीं SP के पैर में गोली लगी थी। CO संभल सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक