गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट को उस समय भारी नुकसान झेलना पड़ा जब एक युवक ने बिरयानी में “हड्डी” होने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो पता चला कि जिसे हड्डी कहा गया था, वह सिर्फ हरी मिर्च थी।

युवकों ने दी सफाई

वीडियो बनाने वाले युवक ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि उसने गलतफहमी में आरोप लगाया और रेस्टोरेंट संचालक से माफी भी मांगी। रेस्टोरेंट मालिक ने इसे सोची-समझी साजिश और प्रतिष्ठा खराब करने की कोशिश बताया है। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

READ MORE: ‘बेटी बचाओ’ सिर्फ ‘ढकोसला’! UP में बच्ची, महिला और युवतियों पर ‘बेलगाम अत्याचार’, सुरक्षा के दावे झूठे, 5 साल की मासूम से रेप, जुल्म पर कब लगेगा लगाम?

CCTV फुटेज में दिखे शशांक सिंह ने बताया गया कि प्लेट में रखी चीज हड्डी नहीं, हरी मिर्च थी। रेस्टोरेंट ने बदनाम करने के लिए गलत वीडियो जारी किया। अब हम लोग कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचे। युवकों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि सोशल मीडिया ट्रायल से टूट गए हैं।

‘भ्रामक और आधा सच’

रेस्टोरेंट की तरफ से जारी वीडियो को युवकों ने ‘भ्रामक और आधा सच’ बताया। नई फुटेज में ‘हड्डी’ नहीं बल्कि ‘हरी मिर्च’ निकली, जिसे जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया गया। शशांक सिंह समेत सभी युवकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को निर्दोष बताया है।

READ MORE: UP Schools Closed: यूपी में भारी बारिश का कहर, इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

रेस्टोरेंट संचालक ने कही ये बात

रेस्टोरेंट संचालक रविकर सिंह ने इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए संबंधित युवकों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि बिरयानी बे रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज भोजन पूर्णतः अलग-अलग स्थानों पर तैयार किया जाता है, और इस प्रकार की झूठी घटनाएं न केवल व्यावसायिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाती हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित करती हैं।