रोहित कश्यप, मुंगेली। मुंगेली विकासखण्ड में बरदुली स्थित प्राथमिक शाला भवन में बड़ा हादसा हो गया. पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर गिरने से एक छात्रा का सिर का सिर फट गया, वहीं दूसरी छात्रा को चोट आई है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय आज राजधानी के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, 15 तक 4 मेमू ट्रेनें कैंसिल, दिल्ली से लौटेंगे पीसीसी चीफ दीपक बैज, पीएम सूर्य घर योजना के शिविर की होगी शुरुआत… पढ़ें और भी खबरें

जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलों के मरम्मत व जतन के दावों की खुली पोल खुल गई, जब बरदुली स्थित प्राथमिक शाला में छत का प्लास्टर गिर गया.

घटना में तीसरी कक्षा की हिमांचुका दिवाकर का जहां सिर फट गया, वहीं हंसिका दिवाकर को चोट आई है. दोनों को उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार जारी है.