रायपुर। भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2019 तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर स्टेशन पर वृहद स्तर पर श्रमदान का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 400 से 500 लोगों ने भाग लिया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी संविधान में सहयोग किया. रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों स्काउट गाइड के सदस्यों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों, स्टेशन पर कार्यरत सफाईकर्मियों, गायत्री परिवार के सदस्यों, प्रजापति ब्रह्मकुमारी परिवार के सदस्यों,दिशा कॉलेज के एनएसएस राष्ट्रीय सेवक संघ के विद्यार्थियों, सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन, नगर पालिका निगम रायपुर के सदस्यों ने भी श्रमदान में भाग लिया।

रायपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 7:30 बजे मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर की अगुवाई में यह श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया रायपुर स्टेशन के गेट नंबर 1 से सफाई करते हुए स्टेशन के मुख्य द्वार से भारती और निकले और गुरुद्वारे के सामने वाले गेट से अंदर की ओर प्रवेश करते हुए पूरे क्षेत्र में गहन साफ सफाई की गई मंडल रेल प्रबंधक ने स्वयं अपने हाथों से कचरा उठाया श्रमदान करते हुए आरक्षण कार्यालय पार्किंग स्थल से होते हुए रायपुर स्टेशन के गेट क्रमांक 2 के सामने की ओर सभी एकत्रित हुए और सभी को मंडल रेल प्रबंधक ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता शपथ दिलवाई और सभी सामाजिक संगठनों से आए हुए प्रतिनिधियों को प्लास्टिक का उपयोग ना करें के प्रति प्रतिबंधित करते हुए जूट से बने हुए बेगो का वितरण किया ।

मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वह सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करें रेल परिसर को साफ रखने में रेलवे की मदद करें पर्यावरण के प्रति हम सभी का सहयोग देश की प्रगति के लिए आवश्यक है ।प्लास्टिक कैरी बैग्स के स्थान पर जूट बैग एवं कपड़े के बैग का इस्तेमाल करें इस श्रमदान के अभियान के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक अमिताव चौधरी, स्टेशन डायरेक्टर संबंधित विभागों के अधिकारी,कर्मचारी, निरीक्षक सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे।

स्वच्छता पखवाड़े में दिनांक 16 सितम्बर को स्वच्छ जागरूकता, दिनांक 17 एवं 18 सितम्बर को स्वच्छ संवाद, दिनांक 19 एवं 20 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन, दिनांक 21 एवं 22 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाडी, दिनांक 23 सितम्बर को स्वच्छ परिसर, दिनांक 24 एवं 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार, दिनांक 26 एवं 27 सितम्बर को स्वच्छ नीर, दिनांक 28 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन, दिनांक 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता थीम पर कार्य किए जाएंगे। दिनांक 30 सितम्बर को इस दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी।