उत्तरकाशी। जिले के धराली और हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के बाद से राज्य सरकार द्वारा युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। धराली में आपदा काआज तीसरा दिन है। मौसम खुला तो ‘आसमान’ से राहत मिलेगी और राहत-बचाव कार्य में तेजी आएगी। जवानों ने मुसीबत में फंसे 657 लोगों को निकाला गया है। वायु सेना के 8 हेलिकॉप्टर राहत बचाव कार्य में जुटे हुए है। हर्षिल, नेलांग, मताली से फंसे लोगों को निकाला गया है।

राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में आज प्रातः काल धराली में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। हेली सेवा, MI 17 और चिनूक हेलीकॉप्टरों की मदद से सुबह से ही युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित वापस लाया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सड़क, संचार और बिजली की बहाली के साथ-साथ खाद्यान्न आपूर्ति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

READ MORE: उत्तरकाशी आपदा को लेकर वैज्ञानिकों ने साल भर पहले ही दिए थे संकेत, यूएसडीएम को कही थी ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार से पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। हम शीघ्र से शीघ्र सभी प्रभावितों को सुरक्षित निकालने और सामान्य जनजीवन को बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी है और इस कठिन परिस्थिति में सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपनी क्षमता के अनुसार राहत कार्यों में सहयोग करें।