Man Chatting With Girlfriend Viral Video: ये इश्क नहीं आसां , इतना तो समझ लीजिये एक आग का दरिया है , और डूब के जाना है… जिगर मुरादाबादी की ये लाइनें दो प्यार करने वालों पर आज भी कही जाती है। जब कोई इंसान इश्क में पड़ता है तो अपना सुध बुध हो जाता है। फिर तो वह इंसान जमीन पर नहीं रहता। हालांकि हम यहां जिसकी बात कर रहे हैं वो तो इश्क में हद ही कर दी। जी हां.. जनाब बहुमंजिला इमारत की दीवार से बाहर निकले एसी यूनिट पर बैठकर गर्लफ्रेंड के साथ चैट करते दिखा। अब लोग कह रहे हैं- मौत से डर नहीं लगता साहब, गर्लफ्रेंड से लगता है!
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बहुमंजिला इमारत की दीवार से बाहर निकले एसी यूनिट पर बैठा है। कोई सेफ्टी बेल्ट नहीं और न ही कोई सहारा। जान जोखिम में डालकर वो मोबाइल में खोया है, मानो पूरी दुनिया की सबसे अहम बातचीत इसी वक्त हो रही हो।
बताया जा रहा है कि वह वहां बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड से चैट कर रहा था। AC यूनिट पर बैठना वैसे ही रिस्क से भरा होता है, लेकिन इस बंदे ने तो जैसे मौत को मजाक बना लिया, जिस ऊंचाई पर वह बैठा है, वहां से गिरने पर कुछ भी हो सकता है। लेकिन मोहब्बत के जुनून में बंदा पूरी तरह खोया हुआ है। न नीचे देख रहा, न आस-पास की परवाह।
रूम की जगह एसी यूनिट पर बैठकर क्यों चैट कर रहा?
बताया जा रहा है कि जनाब अपने परिवार वालों से बचने के लिए बहुमंजिला इमारत की दीवार से बाहर निकले एसी यूनिट पर बैठकर चैट कर रहे थे। दरअसल परिवार वालों से भी बचना है और गर्लफेंड को भी समय देना है। लिहाजा उन्होंने ये खतरनाक प्लान तैयार किया।
वीडियो कहां का है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कहां का है, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। हालांकि यह भारत के ही किसी शहर का है।
यूजर्स ने मजे लिए
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…प्यार मौत के पास ले जाता है लेकिन मरने नहीं देता। एक और यूजर ने लिखा…अरे हो सकता है वो एसी रिपेयर करने आया हो। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….भाई मौत से नहीं डरता अपनी गर्लफ्रेंड से डरता है।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक