इदरीश मोहम्मद, पन्ना। जहां एक ओर पूरा देश रक्षाबंधन की तैयारियों में जुटा था। वहीं पन्ना जिले के एक गांव में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। त्योहार से ठीक पहले एक बहन जिस भाई की लंबी उम्र के लिए राखी बांधने वाली थी, उसकी मौत हो गई।
घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। चौपड़ा गांव निवासी बेटू लाल आदिवासी जो मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था। रात में वह अपने घर में सो रहा था। इस दौरान एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। जब उसे बेचैनी महसूस हुई, उसने मदद के लिए आवाज लगाई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
परिवार के लोग उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए। लेकिन जहर पूरे शरीर में फैल चुका था। डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची, मातम पसर गया।
परिवार के सदस्य, विशेषकर उसकी बहन, का रो-रो कर बुरा हाल है। वह बार-बार बस यही कह रही थी कि “मेरे भाई को राखी बांधने से पहले कौन ले गया?” उसकी यह मार्मिक पुकार सुनकर अस्पताल के ट्रामा वार्ड के मोजूद स्टाप सहित आस-पास के लोगो तक की आंखें नम हो गईं। वहीं घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें