एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने कुछ समय पहेल ही नन्ही फाउंडेशन के नन्ही कली प्रोजेक्ट के तहत 100 बच्चियों को एडॉप्ट किया था. वहीं, अब हाल ही में वो अपने पति मैशियास बो (Mathias Boe) के साथ इस एनजीओ में पहुंती थीं. यहां आने पर उनका ग्रैंड वेलकम के साथ गोद भराई की रस्म भी की गई है. इसका एक वीडियो खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया है.

शादी के डेढ़ साल बाद तापसी पन्नू की हुई गोद भराई
बता दें कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर नन्ही कली प्रोजेक्ट की अपनी विजिट का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एनजीओ की महिलाएं उनके और उनके पति मैशियास बो (Mathias Boe) के साथ एक खास रस्म निभाती दिख रही हैं. वीडियो में ये कपल एक-दूसरे के बगल में बैठा नजर आ रहे है. वहीं लड़कियां और महिलाएं तापसी को घेरकर उनके साथ एक रस्म निभा रही हैं.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
सामने आए वीडियो में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) सर पर दुपट्टा लिए हुए दिख रही हैं. इस दौरान कुछ महिलाओं एक्ट्रेस और उनके पति मैथियास को गेंदे के फूलों की माला पहनाती और फल, मिठाइयाँ और अन्य उपहार लेकर तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की गोद में डालती दिख रही हैं.
बता दें कि इस वीडियो में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने वॉयसओवर देते हुए कहा- “वैसे तो मैं और मैथियास इन लड़कियों से और इनके परिवार से काफी सालों से जुड़े हुए हैं… लेकिन यह यात्रा खास थी. वास्तव में मुझे और मैथियास को इस बात का एहसास नहीं था कि यह पहली बार था जब हम शादी के बाद अपनी नन्ही कली लड़कियों से मिलने गए थे. एक बहुत प्यारी रस्म करी जो एक लड़की के साथ होती हैं जब वो वापस अपने घर आत है शादी के बाद पहली बार. कुछ अच्छा करना चाहो तो रिटर्न में जाने-अनजाने में बहुत कुछ अच्छा हो जाता है आपके साथ. बहुत सारी दुआएं मैं लेकर जा रही हूं.”
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
तापसी पन्नू का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को आखिरी बार फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ (Phir Aayi Hasseen Dillruba) में देखा गया था. एक्ट्रेस ने साल 2024 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन खिलाड़ी मैशियास बो (Mathias Boe) से शादी कर लिया था. इस कपल ने उदयपुर में बेहद गुपचुप हुई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक