Udaipur Files Realease. राजस्थान के उदयपुर में साल 2022 में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया था. इसी दर्दनाक घटना पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ आज (8 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अमित जानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज को लेकर लंबे समय से अड़चनें आ रही थीं. परिवार भी इस देरी से निराश था. लेकिन हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म को मंजूरी दी, जिसके बाद राज्य भर के थिएटरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कन्हैयालाल के दोनों बेटे अपने पिता की तस्वीर लेकर थिएटर पहुंचे, जहां माहौल भावुक हो गया.
Also Read This: ‘जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों का होगा विलय’, शहरी विकास एवं आवास मंत्री ने की घोषणा…
पिता की तस्वीर लेकर पहुंचे बेटे (Udaipur Files Realease)
फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान उदयपुर के थिएटर में भावुक नजारा देखने को मिला. कन्हैयालाल के दोनों बेटे अपने पिता की तस्वीर लेकर पहुंचे. तस्वीर को थिएटर की एक खाली सीट पर रखा गया और उस पर माल्यार्पण किया गया.
फिल्म रिलीज से एक दिन पहले कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश ने कहा था, “इस फिल्म में हमारे परिवार का दर्द और मेरे पिता की हत्या की सच्चाई दिखाई गई है. यह किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई है. पूरे देश को यह देखना चाहिए.”
Also Read This: युक्तियुक्तकरण का असर: कमकासुर में अब बच्चों को मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लगने लगे क ख ग घ… के सुर
न्याय मिलने की चिंता (Udaipur Files Realease)
यश साहू ने यह भी कहा कि तीन साल बीत जाने के बाद भी मामले में ज्यादा प्रगति नहीं हुई है. “मेरे पिता के हत्यारों को अब तक सजा नहीं मिली. हमें नहीं पता कि न्याय मिलने में और कितना समय लगेगा.”
विजय राज की मुख्य भूमिका (Udaipur Files Realease)
‘उदयपुर फाइल्स’ में अभिनेता विजय राज अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से 55 कट्स के बाद रिलीज की मंजूरी मिली. कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण दर्जी कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की और कुछ ही समय बाद उसकी दुकान में ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना उस वक्त पूरे देश को झकझोर गई थी.
Also Read This: राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र से भारतीय माता-पिता के विदेश में जन्मे बच्चों के लिए नागरिकता कानूनों पर पुनर्विचार करने का किया आग्रह…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें