सुमन शर्मा, कटिहार। Bihar Crime News: कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र सेसनसनीखेज मामला सामना आया है, जहां कचोरा गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अज्ञात बदमाशों ने सो रहे पिता-पुत्र पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसा पिता जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
बरामदे में सो रहे थे पिता-पुत्र
जानकारी के मुताबिक, कचोरा निवासी रामकल्याण मंडल (45) अपने बेटे सुनील कुमार मंडल (12) के साथ गुरुवार रात घर के बरामदे में रखी चौकी पर सो रहा था। परिवार के बाकी सदस्य घर के अंदर सोए हुए थे। इसी दौरान करीब आधी रात 12 बजे अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और दोनों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
घर में भी लगी आग, मचा हड़कंप
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर के एक हिस्से में भी आग लग गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस चुके थे। दोनों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गागंज ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल और फिर भागलपुर बर्न वार्ड रेफर कर दिया गया।
बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर
इलाज के दौरान 12 वर्षीय सुनील ने दम तोड़ दिया, जबकि रामकल्याण मंडल की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही कदवा थानाध्यक्ष विजय प्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- छपरा में 10 फीट जमीन के लिए दो पक्षों में छिड़ा खूनी संघर्ष, चाकूबाजी में एक की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें