Rajasthan Crime News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक 19 वर्षीय छात्रा की लाश नाले में मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतका के परिवार का आरोप है कि उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
परिजनों के मुताबिक, युवती 6 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे स्कूल बैग खरीदने के बहाने घर से निकली थी. देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो रात 10 बजे सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. उसी दिन शाम को पुलिस को दो और कॉल्स मिलीं, एक में नाले में लड़की का शव मिलने की सूचना थी, तो दूसरी में एक किराए के कमरे में खून के धब्बे मिलने की बात कही गई. इन दोनों घटनाओं को जोड़ने पर मामला खुलने लगा.
Also Read This: राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र से भारतीय माता-पिता के विदेश में जन्मे बच्चों के लिए नागरिकता कानूनों पर पुनर्विचार करने का किया आग्रह…

Love, Sex Murder! पहले बनाया शारीरिक संबंध, फिर उतारा मौत के घाट, नाले में तैरती मिली युवती की लाश
जांच में सामने आया कि युवती अपने पिता के फोन से एक लड़के के साथ इंस्टाग्राम पर चैट कर रही थी. मुलाकात के बाद लड़का उसे अपने दोस्त के किराए के कमरे पर ले गया. यहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने, लेकिन युवती की तबीयत बिगड़ गई. घबराए आरोपी ने अपने दोस्त को बुलाया और दोनों मिलकर उसे बाइक से करीब 2 किलोमीटर दूर ले जाकर नाले में फेंक आए.
Also Read This: उदयपुर फाइल्स: पिता की तस्वीर लेकर फिल्म देखने पहुंचे कन्हैयालाल के बेटे, थिएटर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुलिस को अहम सुराग आरोपी के दूसरे दोस्त से मिला, जिसने फोन पर बताया कि उसने कुछ देर के लिए अपना कमरा आरोपी को दिया था, लेकिन अब वहां खून के धब्बे हैं. मौके पर पहुंची FSL टीम ने तीसरी मंजिल से गेट तक खून के निशानों की फोटोग्राफी की और सैंपल इकट्ठे किए.
पता चला है कि आरोपी और पीड़िता पहले से एक-दूसरे को जानते थे. आरोपी उदयपुर में पढ़ाई कर रहा है, जबकि चित्तौड़गढ़ में उसने 11वीं-12वीं की पढ़ाई की थी. फिलहाल पुलिस आरोपी और उसके दो दोस्तों से पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम और FSL रिपोर्ट से ही साफ होगा कि युवती को नाले में फेंकते समय वह जिंदा थी या नहीं.
मृतका ने कुछ समय पढ़ाई छोड़ी थी और हाल ही में दोबारा शुरू की थी. इसी वजह से वह 19 साल की उम्र में 11वीं में पढ़ रही थी.
Also Read This: राजस्थान ने तीन सरकारी विभागों के लिए विदेशी वस्तुओं की खरीद पर लगाया प्रतिबंध, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें