लखनऊ। सीएम योगी आज लखनऊ में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वीर बलिदानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों एवं राष्ट्र रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित किया।
महान क्रांतिकारियों को नमन
सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह आज से 100 वर्ष पूर्व देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारियों को स्मरण करने और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक विराट अवसर है। महान क्रांतिकारियों की पावन स्मृतियों को नमन।
READ MORE: किसानों के दर्द पर योगी सरकार का ‘मलहम’: 2017 से अब तक 86 लाख अन्नदाताओं का किया ऋण माफ, खाते में भेजे गए 90 हजार करोड़
आज लखनऊ में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में सहभाग कर वीर बलिदानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं राष्ट्र रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक