रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. वहां के जोहान्सबर्ग के सत्याग्रह सदन पहुंचे हुए हैं. डॉ. महंत के साथ उनकी पत्नी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और बेटे सूरज महंत भी है.
बता दें कि महात्मा गांधी जॉहन्सबर्ग में वर्ष 1908 से 1909 तक रहे और यही उनका कार्यस्थल भी था. जिसे “गांधी हाउस” भी कहा जाता है. सत्याग्रह सदन जॉहन्सबर्ग के ऐतिहासिक धरोहर के तौर पर पंजीकृत है.