राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में वोटों की चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में बेईमानी हुई थी। भारत जोड़ो यात्रा में मैंने खुद देखा कि एमपी में एंटी इनकंबेंसी थी, लेकिन जब इलेक्शन हुए तो हमें सिर्फ 65 सीटें ही मिली। यह असंभव है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बेईमानी हुई थी। भारत जोड़ो यात्रा में मैंने ख़ुद अपनी आँखों से देखा था कि मध्य प्रदेश में भयंकर एंटी इनकंबेंसी थी। लेकिन जब चुनाव हुआ तो हमें सिर्फ़ 65 सीटें मिलीं। यह असंभव है। यह हो ही नहीं सकता।: राहुल गांधी

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने EC पर आरोप लगाते समय जिस आदित्य श्रीवास्तव का लिया नाम, वो आया सामने ; बोला – कांग्रेस नेता को मेरी पर्सनल डिटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए थी…

आरिफ मसूद बोले- चुनाव आयोग की प्रवक्ता क्यों बन रही बीजेपी

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि बिल्कुल मध्य प्रदेश में भी वोट चोरी हुई थी और जगह भी वोट चोरी हुई है। देश के नेता प्रतिपक्ष ने यह कहा है। राहुल गांधी इसके प्रमाण भी दे रहे हैं। बीजेपी क्यों चुनाव आयोग की प्रवक्ता बन रही है।

देश में ‘वोटों की चोरी’ के मुद्दे की गूंज

दरअसल, देशभर में इन दिनों कथित ‘वोटों की चोरी’ का मुद्दा गूंज रहा है। दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावे के साथ कहा कि बीजेपी ने देश के अलग-अलग राज्यों में वोट चोरी के जरिये चुनावों को प्रभावित किया है। केंद्रीय चुनाव आयोग भी इसमें लिप्त है। राहुल गांधी बाकायदा आंकड़ों और अपने जुटाए तथ्यों के आधार पर वोटों की चोरी किये जाने का लगातार दावा कर रहे है। यह मामला बिहार में कराये जा रहे गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़ा है। विपक्षी गठबंधन इंडिया, इलेक्शन कमीशन के चुनाव से पहले की जा रही प्रक्रिया का विरोध कर रही है।

ये भी पढ़ें: ‘आप छिपा नहीं सकते, छुप नहीं सकते…’, बेंगलुरु रैली में राहुल का चुनाव आयोग पर वार, बोले- सवालों से बचने EC ने अपनी वेवसाइट बंद की..मुझसे मांगता है एफिडेविट

बीजेपी का पलटवार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि एक पार्टी के इतने बड़े नेता को इस तरह के निराशाजनक बयान नहीं देने चाहिए। चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के अन्य विपक्षी दल भी जीते हैं। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि परिवार का कोई व्यक्ति यदि मानसिक तौर पर परेशान होता है तो परिवार के लोगों पर जिम्मेदारी होती है वह उससे बातचीत करें और उसकी देखभाल करें। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिन लोगों का वोट बैंक ही जब्त हो गया है, वह यही तो आरोप लगाएंगे।

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट कर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि वोट चोरी” जैसे झूठे आरोप लगाकर देश और दुनिया में भारत की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H