अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा वार्ड क्रमांक 3 स्थित सोनी कॉम्प्लेक्स में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात नकाबपोश चोरों ने कृतिका ज्वेलर्स नामक दुकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के लाखों के जेवरात चुरा लिए, चोरी की पूरी योजना इतनी सधे तरीके से रची गई कि बदमाशों ने पहले शॉप में लगे तीन CCTV कैमरे का वायर काटा और फिर दुकान का शटर तोड़कर आसानी से भीतर घुस कर घटना को अंजाम दिया। 

READ MORE: इंदौर में मानव तस्करी और लुटेरी दुल्हन रैकेट का पर्दाफाश, बच्चे की मां सहित दो और महिलाएं गिरफ्तार

सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा वार्ड क्रमांक 3 स्थित सोनी कॉम्प्लेक्स पर स्थित कृतिका ज्वेलरी शॉप के संचालक चिंतामणि सोनी उम्र 64 वर्ष निवासी ग्राम कोटमा ने पुलिस को बताया कि वे यह दुकान अपने बेटे रामभुवन सोनी और दामाद रविकांत सोनी के साथ संचालित करते हैं। प्रतिदिन की तरह बीती रात करीब 8 बजे वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे, अगली सुबह लगभग 6 बजे पास ही रहने वाले राजकिशोर मिश्रा ने उनके बेटे को फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर खुला है और ताले टूटे हुए हैं। 

READ MORE: अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर शिकंजा: उड़ीसा से लाकर मध्यप्रदेश में करते थे सप्लाई, छत्तीसगढ़ के 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 61 KG गांजा जब्त

सूचना मिलते ही चिंतामणि सोनी अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान का शटर उखड़ा हुआ था और अंदर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था,  प्राथमिक जांच में पता चला कि चोर दुकान से चांदी की 17 जोड़ी पायल, 3 करधन, बच्चों के कड़े, चांदी के मंगलसूत्र, बिछिया, सिक्के तथा सोने की अंगूठियां, नथ, कील, लकेट और अन्य गहने चोरी करके ले गए हैं। दुकान में रखा पुराना माल भी चोर समेट ले गए, जिसकी शिकायत उन्होंने  सोहागपुर पुलिस से की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का मुआयना किया गया है और आसपास लगे अन्य CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे चोरों की पहचान हो सके।

वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि अज्ञात चोरों द्वारा ज्वेलरी शॉप में चोरी किया है,जिसका एक cctv फुटेज मिला है, जिस पर मामला दर्ज कर टेक्निकल एविडेंस के आधार पर पड़ताल की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H