सरोज कुमार गुप्ता, सीतामढ़ी। केंद्रीय गूह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर का भूमिपूजन किया। शाह ने इस मौके पर ऑपरेशन सिंदूर की भी चर्चा कर उन्होंने कहा-भारत की सुरक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटिबद्ध हैं। एक जमाने में कांग्रेस का शासन था तो देश भर में बम धमाके होते थे। बम धमाके करके पाकिस्तान भाग जाते थे आतंकवादी। कोई पूछने वाला नहीं होता था। मोदी की सरकार तो उड़ी हमले के जवाब में हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया। पुलवामा में हमला किया तो हमने एयर स्ट्राइक किया। पहलगाम में हमला किया तो ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया। और यह कांग्रेस पार्टी और लालू लालू एंड कंपनी पार्लियामेंट में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रही है। मैं पूछने आया हूं मिथिलांचल वालों से कि मोदी जी को आतंकवादी को जवाब देना चाहिए या नहीं चाहिए |
लालू एंड कंपनी को मालूम नहीं
अमित शाह ने जनता से बात करते हुए कहा कि लालू एंड कंपनी को मालूम नहीं है कि नरेंद्र मोदी की सरकार है, भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार है। यहां पर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है।बिहार में चुनाव आने वाला है। मैं यहां आया, उसके पहले अखबार भरे पड़े हैं कि SIR होना चाहिए या नहीं. शाह ने कहा कि मुझे बताएं लालू प्रसाद किसे बचाना चाहते हैं? आज तक चुनाव आयोग को उनकी पार्टी ने एक भी ऑब्जेक्शन नहीं दिया। कांग्रेस पार्टी ने एक भी ऑब्जेक्शन नहीं दिया। और आप बचाना किसको चाहते हो? जो बांग्लादेश से आकर मेरे बिहार के युवाओं की नौकरी खा जाते हैं, उन्हें बचाना चाहते हो? मुझे बताओ मिथिलांचल वालो, SIR के जरिए मतदाता सूची से घुसपैठियों को निकालना चाहिए या नहीं निकालना चाहिए?
तेजस्वी यादव पर निशाना
गृहमंत्री ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे बड़ा काम आज सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर का शिलान्यास भी कर दिया है। आप मेरा हिसाब मांग रहे थे?आज यहां से तेजस्वी यादव से पूछने आया हूं कि आपके पिताजी और माताजी का कई साल शासन रहा। गुंडई करने के अलावा, अपहरण-फिरौती के अलावा मिथिलांचल के विकास के लिए क्या किया? मैंने तो मोदीजी की ओर से आने-पाई का हिसाब दे दिया। कुछ किया हो तो यहीं मैदान में आकर जवाब दीजिए और मां जानकी का आशीर्वाद लीजिएगा, आपका उद्धार होगा। शाह ने कहा कि बिहार चुनाव से पहले घुसपैठियों को निकालना चाहिए या नहीं? जो भारत में जन्मा नहीं है, उसे वोट करने का अधिकार भारत का संविधान नहीं देगा। राहुल बाबा आप संविधान लेकर घूम रहे हो, तनिक उसे खोलकर पढ़ भी लो। घुसपैठियों को चुनावी प्रक्रिया में शामिल नहीं होना है। वह एसआईआर का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि घुसपैठिये उनका वोट बैंक है। मैं भी मोदी के साथ बिहार की बैठकें ले रहा हूं, घूम रहा हूं ।
राहुल गांधी पर हमला
राहुल गांधी पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि बंद कीजिए वोट बैंकों की राजनीति। मतदाता पुनरीक्षण पहली बार नहीं हो रहा। आपके परनाना नेहरु ने पहली बार किया था। 2003 अंतिम बार हुआ था। पहले से ही बिहार चुनाव हारने का बहाना तैयार कर रहे हैं। मेरे आने की सूचना थी तो सवाल पूछ रहे थे। पीएम मोदी ने पिछले छह दौरों में 83 हजार करोड़ रुपए बिहार के विकास के लिए दिया गया है।
दुनिया के लिए यह शुभ दिन
गृह मंत्री अमित शाह इससे पूर्व सभा स्थल पहुंचे जहां उन्होंने सियावर राम चंद्र की जय के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। अमित शाह ने मंदिर के भूमिपूजन-शिलान्यास के बाद कहा कि मिथिलांचल-सीतामढ़ी ही नहीं, बिहार, देश और दुनिया के लिए यह शुभ दिन है। उन्होंने कहा माता सीता का जन्म जहां हुआ, उस पुनौराधाम मंदिर में यह काम हो रहा है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का अभिनंदन करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने इस धाम के विकास का बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि आज मैं यहां आया हूं तो एक बात बताना चाहता हूं कि यह जो हमारा मिथिलांचल है, यह मिथिला की ही संस्कृति नहीं है। यह भारतीय संस्कृति का अनन्य गहना है। यहां अकाल के दौर में राजा जनक ने हल चलाया तो मां जानकी प्रकट हुईं। उस दिन बारिश के लिए राजा जनक ने हल चलाया था और आज भूमि पूजन पर भी बारिश हो रही है।
137 करोड़ रुपए मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए खर्च
उन्होंने कहा कि 890 करोड़ रुपए की लागत से यहां मां जानकी का भव्य स्मारक और मंदिर बन रहा है। 137 करोड़ रुपए मौजूदा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए खर्च होगा। शाह ने मंदिर में किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की। मिथिलांचल की बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि सीतामढ़ी का नेशनल हाइवे 527 पूरा कंक्रीट का बन रहा है। ऐसा रोड कि विमान भी उतर सके। 2400 करोड़ से सीतामढ़ी-सुरसंड-जयनगर-निर्मली रेलखंड बन रहा है। 474 करोड़ से सीतामढ़ी-जयनगर-नरैया रोड का दोहरीकरण हो रहा है। 201 करोड़ से बहारगांव-सुरसंड रोड का काम हो रहा। 1600 करोड़ से एनएच 31 पर 140 किलोमीटर लंबे खगड़िया-पूर्णिया खंड का निर्माण हो रहा है। 1740 करोड़ से कई सारी रेल योजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने पूरी सूची पढ़ते हुए कहा कि अभी समाप्त नहीं हुआ है।
राम-सीता की जहां भेंट हुई
अमित शाह ने कहा कि इस परियोजना में वाल्मीकिनगर में 52 करोड़ से, 31 करोड़ से मधुबनी फुलहर स्थान, 24 करोड़ से सीतामढ़ी के पंथपाकर, 23 करोड़ से अहिल्यास्थान, 13 करोड़ से रामरेखा घाट और 7 करोड़ से मुंगेर-गया के सीताकुंड के विकास का भी काम यह सरकार करने वाली है। राम-सीता की जहां भेंट हुई थी, वहां से लेकर उनसे जुड़े हर स्थान का पुनर्जीवन किया जाएगा। आदर्श बेटी, आदर्श पत्नी, आदर्श मां और आदर्श राजमाता का उदाहरण हैं माता सीता। बिहार के रेल के विकास के लिए हर साल 1132 करोड़ रुपए खर्च करते थे तब के रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव। हर साल। हमारे मोदी जी की सरकार में सिर्फ 25-26 में 10 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट सिर्फ बिहार में रेल के विकास के लिए दिया है। सीतामढ़ी-नई दिल्ली अमृत भारत के लिए उन्होंने पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी अभिनंदन किया। सीएम नीतीश कुमार शिलान्यास व भूमि पूजन में उनके साथ रहे। शाह ने सीतामढ़ी से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।