रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सेवड़ा से भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने अपनी ही सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। विधायक ने कहा कि जिले में लूट और चोरी की वारदातें आए दिन हो रही हैं, जिससे आम जनता में दहशत का माहौल है। उन्होंने जुए और सट्टे के बढ़ते कारोबार पर चिंता जताई और आरोप लगाया कि मादक पदार्थों का व्यापार भी धड़ल्ले से चल रहा है। इसके अलावा, जिले में अवैध रेत खनन का कारोबार भी जोरों पर है, जिस पर कोई रोक नहीं लग रही।
पुलिस अधीक्षक पर साधा निशाना
विधायक ने दतिया के पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एसपी को व्यक्तिगत रूप से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विधायक के मुताबिक, एसपी अवैध कार्यों को रोकने के लिए क्लू मांगते हैं, जो उनकी निष्क्रियता को दर्शाता है। प्रदीप अग्रवाल ने चेतावनी दी कि अगर कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे स्वयं सड़कों पर उतरेंगे। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर जिले की पूरी स्थिति से अवगत कराने की बात कही।
किसानों को खाद की कमी को लेकर जताई नाराजगी
इसके अलावा, विधायक ने सेवड़ा में किसानों को खाद की कमी को लेकर भी कृषि अधिकारियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही, जिससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है। विधायक ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि जिले में कानून व्यवस्था और किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें