CG Weather Update : रायपुर. मानसून ब्रेक की स्थिति समाप्त होने के कारण, मानसून द्रोणिका का पूर्वी छोर अपने सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर स्थित है. इससे प्रदेश में एक बार फिर बारिश की गतिविधि में वृद्धि की संभावना है. पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. 12 अगस्त से वर्षा के विस्तार की संभावना बन रही है.


वर्षा की गतिविधि में विराम लगने की वजह से गर्मी बढ़ने लगी थी और लोगों को असहजता महसूस होने लगी थी. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक अब ब्रेक वाली स्थिति हट गई है और पिछले चौबीस घंटे में मानसून की गतिविधि में बढ़ोतरी हुई है. राजधानी में शाम होने के बाद आधे घंटे तक तेज बारिश होती रही वहीं बस्तर के ओरछा में 12, बस्तर, कुसमी, कोहकामेटा, करपावंड, वाड्रफनगर, मैनपुर में 7-7 सेमी. कुनकुरी में 6, बकवंड, कट कल्याण, छोटा डोंगर, चलगली, जगदलपुर में 5-5 सेमी. बारिश हुई. इसके अलावा करीब दो दर्जन स्टेशनों में चार से एक सेमी. पानी बरसा.
बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम
मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर फिरोजपुर, चंडीगढ़, देहरादून, खैरी, पटना, बांकुरा, दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. इसके अलावा एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल तट तथा उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर विस्तारित है. दूसरी द्रोणिका उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश से दक्षिण बांग्लादेश तक बिहार, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग तक मौजूद है. इसके कारण वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है. 12 अगस्त से प्रदेश में व्यापक वर्षा की स्थिति बन सकती है.