Bihar Weather Report: बिहार में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। शनिवार को करीब 20 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पूर्णिया, किशनगंज, भागलपुर, कटिहार, अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, मधुबनी सहित जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी प्रबल संभावना है. इन जिलों के अलावा कुछ अन्य जिलों में मध्यम गति की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जिन स्थानों पर अति बारिश की संभावना बनी है, वहां येलो अलर्ट जारी किया है।

जिलों में बाढ़ की स्थिति

बिहार में बारिश के चलते कई इलाकों में जनजीवन पर भारी असर पड़ा है। गंगा और कोसी नदियों के उफान के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। भागलपुर और आसपास के इलाकों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं, प्रशासन ने बचाव व राहत कार्यों में सक्रियता दिखाई है, लेकिन सतर्कता आवश्यक है। कई गांवों के डूब जाने से लोग पलायन भी कर रहे हैं।

जिलों में बाढ़ की स्थिति

पटना के दियारा क्षेत्र के कई गांवों में पानी घुस जाने से लोग पलायन कर पटना पहुंच रहे हैं। शहर के गंगा किनारे स्थित कई अपार्टमेंट में भी पानी प्रवेश कर गया है। सबसे गंभीर स्थिति दीघा में देखने को मिल रही है, जहां गंगा किनारे बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से एसटीपी के अंदर और बाहर पानी भर गया है, जिसके चलते गंदे पानी के ट्रीटमेंट का कार्य पूरी तरह बंद कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, जलस्तर कम होने के बाद ही यहां काम दोबारा शुरू हो सकेगा।