शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: एमपी समेत पूरे देशभर में आज भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर आज बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र रूपी राखी बांधेंगी। सुबह 5.40 बजे से दोपहर 1 बजे तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है। 

सीएम डॉ. मोहन का दौरा

 मुख्यमंत्री मोहन यादव आज उज्जैन और आगर मालवा जिले के दौरे पर रहेंगे। दोपहर 12:35 पर आगर मालवा पहुंचेंगे। बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। रक्षाबंधन पर्व एवं श्रावण के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 3 आगर मालवा से उज्जैन पहुंचेंगे। उज्जैन में रक्षाबंधन से जुड़े हुए कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

महिलाओं को नहीं लगेगा बस का किराया

रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को तोहफा मिलने वाला है। आज BCLL की बसों में महिलाओं का किराया नहीं लगेगा। रात 9 बजे तक महिलाओं का किराया नहीं लगेगा। भोपाल नगर निगम की तरफ से यह फैसला लिया गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H