शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नवाब की संपत्ति बंटवारे मामले में सुप्रीम कोर्ट से फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को बड़ी राहत मिली है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई है। ट्रायल कोर्ट को नए सिरे से सुनवाई के लिए कहा गया है।
रक्षाबंधन पर बाबा महाकाल को विश्व में सबसे पहले बांधी गई राखी, पगड़ी पहनाकर अद्भुत श्रृंगार,
दरअसल भोपाल रियासत के अंतिम नवाब मोहम्मद हमीदुल्ला खान की संपत्ति के उत्तराधिकार को लेकर विवाद चल रहा है।नवाब हमीदुल्ला खान के वंशज बेगम सुरैया, नवाबजादी कमरताज राबिया सुल्तान और अन्य की ओर से याचिका दायर की गई थी। केस में क्रिकेटर नवाब मंसूर अली खान पटौदी, उनकी पत्नी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, पुत्र सैफ अली खान, बेटियां सबा सुल्तान, सोहा अली खान को पक्षकार बनाया गया था।
MP Morning News: धूमधाम से मनाया जाएगा रक्षाबंधन, बाबा बैजनाथ मंदिर जाएंगे CM डॉ. मोहन, उज्जैन में
निजी संपत्ति पर सभी वैध वारिसान का अधिकार
मामले में यसीर और फैजा सुल्तान का दावा था कि नवाब की निजी संपत्ति पर सभी वैध वारिसान का अधिकार है। हाईकोर्ट के इसी आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फिलहाल रोक लगाई है। सैफ अली के परिवार की ओर से हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। एक महीने पहले ही जबलपुर हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को नए सिरे से सुनवाई के निर्देश दिए थे। ट्रायल कोर्ट के 14 फरवरी 2000 को पारित आदेश को दोषपूर्ण पाते हुए निरस्त कर दिया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें