Shree Baba Baidyanath Jyotirlinga Mandir Controversy: झारखंड के देवघर स्थित श्री बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर के गर्भगृह में जबरदस्ती घुसने को लेकर निशिकांत दुबे-मनोज तिवारी (Nishikant Dubey-Manoj Tiwari) के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। दोनों बीजेपी सांसदों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया गया है। दरअसल ये पूरा मामला 2 अगस्त की रात का है।
इधर निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘पूजा करने के कारण यह मामला है, अभी तक 51 मामले मेरे ऊपर दर्ज हैं। कल देवघर एयरपोर्ट से सीधे थाने जाकर गिरफ्तारी दूंगा।
शिकायत के मुताबिक, सांसदों के प्रवेश को रोकने की कोशिश में पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई हुई। इस दौरान वहां मौजूद हजारों श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी फैल गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। गर्भगृह में दाखिल होने के कारण पूजा में व्यवधान भी आया।
बता दें कि देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में इस वक्त श्रावण मेला चल रहा है। इससे हर दिन लाखों कांवड़िये जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं। सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने इस महीने के दौरान वीआईपी और वीवीआईपी प्रवेश पर पाबंदी लगा रखी है। पुजारी कार्तिक नाथ ठाकुर ने पुलिस में शिकायत दी कि 2 अगस्त की रात करीब 8:45 से 9 बजे के बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कनिष्ककांत दुबे, शेषाद्रि दुबे और अन्य लोग नियम तोड़कर गर्भगृह में घुस गए।

भीड़ में अफरा-तफरी का आरोप
पुजारी कार्तिक नाथ ठाकुर की शिकायत के मुताबिक, सांसदों के प्रवेश को रोकने की कोशिश में पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई हुई। इस दौरान वहां मौजूद हजारों श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी फैल गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पुजारी ने यह भी कहा कि सांसद ‘कांचा जल पूजा’ अनुष्ठान के दौरान गर्भगृह में दाखिल हुए, जिससे पूजा में व्यवधान आ गया।
इन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर
पुलिस ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाने में भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इनमें धार्मिक भावनाएं आहत करने, धार्मिक परंपरा में बाधा डालने, सरकारी काम में रुकावट पैदा करने और पुलिसकर्मियों से हाथापाई के आरोप शामिल हैं। एफआईआर 7 अगस्त को दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक