J&K Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम एनकाउंटर में 2 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं 9 दिन से चल रही भीषण मुठभेड़ में अबतक दो जवान शहीद और दस जवान घायल हो चुके हैं।

रातभर इलाके में जोरदार धमाकों और गोलीबारी की आवाजें सुनाई देती रहीं। इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि पिछली रात हुई फायरिंग में दो अन्य जवान घायल हुए थे।

सूत्रों के मुताबिक, घने जंगल और प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकानों का फायदा उठाकर कम से कम तीन या उससे ज्यादा आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। यह मुठभेड़ पिछले कई दशकों में सबसे लंबा चला रहा आतंक विरोधी अभियान बन गया है। अब तक मुठभेड़ में एक आतंकी का शव बरामद हुआ है, जबकि कुल मिलाकर दो जवान शहीद और दस जवान घायल हो चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक, घने जंगल और प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकानों का फायदा उठाकर कम से कम तीन या उससे ज्यादा आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। यह मुठभेड़ पिछले कई दशकों में सबसे लंबा चला रहा आतंक विरोधी अभियान बन गया है।

1 अगस्त को सुरक्षाबलों ने शुरू किया था ऑपरेशन

भारतीय सुरक्षाबलों ने 1 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की तलाश में ‘ऑपरेशन अखल’ शुरू किया था। यह कार्रवाई इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू हुई थी। माना जा रहा है कि यहां 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m