उमेश यादव, सागर। जिले सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम रिछावर में रक्षाबंधन से एक दिन पहले शुक्रवार को बेवस नदी में डूबे 4 दोस्तों में तीन के शव बाहर निकाल लिया गया है, चौथे की तलाश जारी है। शुक्रवार देर शाम तक एसडीआरएफ टीम सर्चिंग में जुटी रही, अंधेरा होने से शनिवार सुबह 6:00 से फिर सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। सुबह 10 बजे तक एसडीआरएफ टीम ने 3 शव नदी से बाहर निकाल लिए और चौथे की तलाश जारी है।
देखते ही देखते चारों डूब गए
प्रत्यक्षदर्शी पांचवें युवक अभिषेक अहिरवार ने पुलिस को बताया कि वह अपने चार दोस्तों सनी राज, सुमित और निखिल अहिरवार के साथ नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक दोस्त गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा उसे बचाने के लिए दूसरा कूदा फिर तीसरा और फिर चौथा लेकिन किसी को तैरना नहीं आता था। देखते ही देखते चारों डूब गए, अभिषेक ने शोर मचाकर आसपास मौजूद ग्रामीणों को बुलाया लेकिन तब तक चारों पानी में समा चुके थे।
सागर में रक्षाबंधन से पहले बड़ा हादसा: पिकनिक मनाने गए पांच युवक नदी में डूबे, चार की मौत,
नहाते समय का सेल्फी वीडियो
बता दें कि नदी किनारे पांच दोस्त पिकनिक मनाने गए थे। नदी में नहाते समय चार दोस्त एक दूसरे को बचाने के प्रयास में खुद भी पानी में समा गए। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसरा है। वहीं पांच के दोस्तों को नदी में नहाते समय का सेल्फी वीडियो भी सामने आया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें