Durg News Update : भिलाई. सेक्टर-5 की राशन दुकान में संलग्न शिविका स्व सहायता समूह दुकान-431004108 की विक्रेता अनुराधा ठाकुर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और खाद्य नियंत्रक से लिखित में शिकायत की. जिसके अनुसार दिसबर 2024 तक अजय मेश्राम दुकान का संचालन कर रहा था. वर्ष 2025 से उसे चावल की बिक्री के लिए रखा था. इस बीच दुकान में ट्रांसपोर्टर द्वारा आधा चावल पहुंचाया जाता था और आधा चावल अजय मेश्राम से मिलीभगत कर वापस ले जाया करता था. अजय मेश्राम उससे थब लगाकर पावती लेता था. जब उससे चावल के शॉर्टेज के बारे में बोलती थी तो वह कहता बाद में मशीन में बाराबर हो जाएगा. स्थित यह हुई कि 921 क्विंटल पीडीएस चावल की सप्लाई नहीं की गई और चावल को गबन करदिया गया.

अधिकारी कर्तव्य से विमुख

एक दुकान से 921 क्विंटल चावल की ट्रांसपोर्टर द्वारा हेराफेरी करने की शिकायत मिली. जबकि ट्रांसपोर्टर हरदीप सिंह द्वारा जिले में 100 से अधिक दुकानों में पीडीएस चावल पहुंचाया जाता है. महिला द्वारा लगाए गए आरोप की जांच के बाद ही सच सामने आएगा.

इन गाड़ियों की हो जांच

शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि दुकान में चावल की सप्लाई नहीं की गई. जबकि गोदाम से सीजी 07 सी 3200 और सीजी 07 बीएस 0396 गाड़ियां चावल लोडकर निकली थी, लेकिन दुकान तक नहीं पहुंची. उन्होंने इसकी जांच की मांग की है. नान विभाग के अधिकारियों को गोदाम से चावल लोड कर उचित मूल्य की दुकान तक चावल पहुंचने की निगरानी करनी है. चावल की हेराफेरी हो रही है उससे साफ है कि अधिकारी कर्तव्य पालन से विमुख हैं.

शिकायत में हर माह पैसे देने का आरोप लगाया

वृंदा नगर निवासी अनुराधा ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाया है. उसने शिकायत में लिखा है कि दुकान की अध्यक्ष सुनिता वर्मा के बेटे शुभम वर्मा को 8 हजार और निरीक्षक वसुधा गुप्ता को 2 हजार रुपए हर महीना देती थी. विवाद होने के बाद पैसा देना बंद कर दिया. इसके बाद फोन पर शिकायत का एक्शन लेकर वसुधा गुप्ता ने दुकान को निलंबित कर दिया.

डीएवी स्कूल दुर्ग में मारपीट, घायल छात्र आईसीयू में

भिलाई. मोहन नगर थाना अंतर्गत शंकर नगर में स्थित डीएवी मॉडल स्कूल में छात्रों के बीच लड़ाई हो गई. जिसमें 10 वीं कक्षा के तीन छात्रों ने मिलकर 11 वीं कक्षा के छात्र की जमकर पिटाई कर दी. लहुलुहान घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां आईसीयू में उपचार चल रहा है.

मोहन नगर टीआई केशव कोशले ने बताया कि अरमान खान डीएवी मॉडल स्कूल में 11 वीं कक्षा का छात्र है. गुरुवार को लंच के दौरान वाशरुम की ओर जा रहा था. सीढ़ी के पास पहुंचा उसी समय कक्षा 10 वीं का एक छात्र अपने साथियों के साथ पीछे से पहुंचकर उसका कालर पकड़ लिया. उसे जमीन पर गिरा दिया. अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ और पैर से मारपीट की. लोहे का कड़ा आंख और कान के पास लगा. उसके साथ पढ़ने वाली छात्रा ने बीच बचाव कर उन्हें हटाया. इस मारपीट में वह गंभीर रुप से घायल हो गया. पहले गंगोत्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थित बिगड़ने लगी तो उसे श्रीशंकराचार्य मेडिकाल कॉलेज आस्पताल में भर्ती कराया है. जहां गहन कक्ष में उपचार किया जा रहा है. मामले में आरोपी छात्रों के खिलाफ धारा 296, 115(2),351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.

शपथ पत्र दें या माफी मांगे राहुल गांधी : सरोज पांडेय

दुर्ग. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद सरोज पांडेय ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर वोट चोरी को लेकर लगाए गए आरोप को निराधार और अलोकतांत्रिक बताया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के दावे पूर्ण रूप से अनर्गल और आयोग की छवि धूमिल करने का कुप्रयास है. जो उनके राजनीतिक हताशा को दर्शाती है.

पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के साथ भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाएं हैं. वोटों का विषय चुनाव आयोग से संबंधित है और इस पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से शपथ पत्र मांगा है. यदि उनके दावे सत्य है तो उन्हें शपथ पत्र देना चाहिए, वरना इसके लिए देश से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. इससे पहले भी राहुल गांधी झूठे एजेंडों को लेकर घिर चुके हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने जब राहुल गांधी को यह दावा करने के लिए फटकार लगाई कि चीन ने भारतीय क्षेत्र के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने उन राज्यों पर कभी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की, जहां उन्होंने चुनाव जीता है. जहां हारे है वहां उन्हें गड़बड़ी नजर आती है. देश की जनता इस दोहरापन को देख रही है. अगर आयोग समझौतावादी है जैसा कि राहुल गांधी कह रहे हैं, तो वे लोकसभा चुनावों में 99 सीटों पर जीत का जश्न कैसे मना सकते हैं.

उन्होंने कहा चुनावों में हार-जीत होती है. विपक्ष में भाजपा ने सबसे लंबे कालखंड तक विपक्ष में रहते हुए जनसेवा की है, लेकिन फिर भी कभी देश में ऐसा कोई बात नहीं कही.

आज विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हमेशा देश विरोधी सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग अत्यंत ही आपत्तिजनक और अमर्यादित है.