कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में देसी कट्टे से खुलेआम बीच बाजार गोली चलाने साथ ही दो युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना बीती रात महाराजपुरा थाना क्षेत्र के कुशवाह मार्केट की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

1 साल के मासूम के गले में फंसा LED बल्बः फैंसी राखी में लगा था बल्ब, डॉक्टरों की टीम ने बच्चे के गले से

पत्थर मारकर एक दूसरे की जान लेने पर उतारू

दरअसल मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र की कुशवाहा मार्केट से सामने आया है जहां दो युवकों के बीच पहले विवाद हुआ और फिर एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू हो गई। जिसे देखने के बाद एक पक्ष के कुछ और लोग भी आ गए, फिर सभी ने मिलकर एक युवक की बेतहाशा मारपीट शुरू कर दी। लात घुसों के साथ ही पत्थर मारकर एक दूसरे की जान लेने पर उतारू नजर आए।

चलती ट्रेन से युवती गायबः इंदौर से कटनी जा रही महिला यात्री लापता, कर रही थी सिविल जज की तैयारी

अचानक फायर भी कर दिया

इसी दौरान एक युवक ने अवैध देसी कट्टे को खुलेआम बाजार में लहराते हुए रौब दिखाना शुरू कर दिया और अचानक उससे फायर भी कर दिया। फायरिंग होती देख बाजार में मौजूद लोग घबरा गए। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाश युवकों की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है।

नदी में नहाते समय डूबे 4 में से 3 दोस्त के शव मिलेः चौथे की तलाश जारी, घटना के पहले का वीडियो

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H