सत्यपाल सिंह, रायपुर. सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को राज्य सरकार कई कदम उठा रही है. मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने राजधानी के पीजी उमाठे गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया.
मंत्री टेकाम ने स्कूल के सभी रजिस्टर की जांच की. इस दौरान दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. शिक्षकों को जवाब तलब किया गया. कोई जानकारी नहीं दे पाया. इसके बाद मंत्री ने फटकार लगाते हुए अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक मंत्री स्कूल में करीब दो घंटे मौजूद रहे. उन्होंने छात्रों से पढ़ाई के बारे में जानाकारी ली. उपस्थित शिक्षकों को पढ़ाई में गुणवत्ता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी और किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई.