रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले के बरदुली स्थित प्राथमिक शाला में छत का प्लास्टर गिरने की घटना के बाद कलेक्टर कुन्दन कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा, “बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी जर्जर भवन में अब पढ़ाई नहीं होगी।”

सभी शैक्षणिक संस्थानों की इमारतों की होगी जांच 

कलेक्टर ने जिले भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों की इमारतों की संरचनात्मक स्थिति की कड़ी जांच कराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि भवनों की मजबूती, जरूरी मरम्मत और सुविधाओं का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाएगा ताकि कोई भी खतरा उत्पन्न न हो। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को साफ चेतावनी दी है कि जांच में लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, कलेक्टर ने सूचना तंत्र को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया ताकि किसी भी आपात स्थिति की रिपोर्ट तुरंत प्रशासन तक पहुंच सके। इससे बच्चों की सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए। इस प्रकार, प्रशासन ने कमजोर और असुरक्षित स्कूल भवनों के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बच्चों के हित में सख्त कदम उठाने की घोषणा की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H