Rajasthan News: राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर करने के फैसले पर राजनीति गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि सरिस्का के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (CTH) मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार के बाद हुई किरकिरी से ध्यान हटाने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने यह कदम उठाया है।

जूली ने कहा कि पहले केंद्र और राज्य के वन मंत्रियों ने साफ किया था कि CTH का ड्राफ्ट वैज्ञानिक आधार और सुप्रीम कोर्ट की समिति की सिफारिशों पर तैयार किया गया है। लेकिन सरकार चाहती है कि जनता सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बजाय जिले का नाम बदलने की बहस में उलझ जाए।
उन्होंने इसे “अप्रासंगिक निर्णय” बताते हुए कहा कि भर्तृहरिधाम अलवर जिले में है, इसलिए सरकार को जिले का नाम बदलने के बजाय भर्तृहरि कॉरिडोर बनाना चाहिए, ताकि तपस्वी भर्तृहरि की ख्याति देश-दुनिया तक पहुंचे। साथ ही उन्होंने मांग की कि भर्तृहरि धाम जाने वाली सड़क की हालत सुधारी जाए, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
टीकाराम जूली ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर संविधान का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में अनियमितता और वोट चोरी के आरोप लगाए, लेकिन चुनाव आयोग ने सफाई देने के बजाय उनसे ही शपथ पत्र मांग लिया। जूली का आरोप है कि चुनाव आयोग ऐसे काम कर रहा है, मानो वह भाजपा का एजेंट हो।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : सिम्स के डॉक्टरों ने युवक को दिया नया जीवन, आरोपी ने 17 बार चाकू से किया था वार, फट गए थे फेफड़े
- ‘सिर्फ आधार, पैन या वोटर ID से नहीं बनते भारतीय नागरिक’, HC की सख्त चेतावनी, कहा – ‘केवल सिटिजनशिप एक्ट से होगा फैसला’
- IPHA ने ओडिशा सरकार से नर्सिंग होम और अस्पतालों में अधिनियम लागू करने का किया आग्रह
- ‘बैराज के लिए अगले 5 वर्षों का…’, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- जलश्रोतों के उपचार पर भी फोकस किया जाना चाहिए
- CM साय की पहल पर छत्तीसगढ़ को मिली DAP और यूरिया की अतिरिक्त आपूर्ति की मंजुरी: कृषि मंत्री नेताम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सांसदों ने केंद्रीय मंत्री नड्डा से की मुलाकात