Durg-Bhilai News Update: भिलाई नगर. दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने सभाकक्ष कलेक्टरेट कार्यालय में जिले के राजपत्रित अधिकारियों, थाना / चौकी प्रभारी की बैठक ली गयी. बैठक में आगामी गणेशोत्सव त्यौहार पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए गया, पंडाल के संबंध में नियम बताए गए. उन्होंने त्रिनयन ऐप का अधिक उपयोग करने एवं नया सीसीटीवी कैमरा जोड़ने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया तथा अधिक से अधिक लोगों को सीसीटीवी लगवाने जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया. लंबित अपराधों की समीक्षा कर नियमानुसार नियत समय पर इनका निराकरण किए जाने के लिए थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया. एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने तथा जब्त मादक प्रदार्थ का नष्टीकरण शीघ्र कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया, जुओं सट्टा पर अधिक से अधिक कार्रवाई किये जाने के लिए निर्देशित किया गया. रात 11 बजे के बाद खुले दुकानों को बंद कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया.
क्षेत्र के कबाड़ियों का गैंग हिस्ट्रीशीट खोलने, अधिक से अधिक निगरानी व गुण्डा बदमाश की फाइल तैयार करने, बॉण्ड ओवर की कार्रवाई करने एवं उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया. रात्रि एवं प्रातः अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाये जाने के लिए आबकारी एक्ट की कार्रवाई करने तथा 15 अगस्त के पूर्व प्रकरण का निराकरण करने निर्देशित किया गया. सभी थाना चौकी क्षेत्र में बीट का विभाजन कर प्रत्येक बीट में तैनात पुलिस बल की जानकारी भेजने बताया गया. बैठक में एएसपी सुखनंदन राठौर, श्रीमती पद्मश्री तंवर हर्षित मेहर, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, सत्य प्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर हरीश पाटिल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, सदानंद विंध्यराज, उप पुलिस अर्ध यातायात, हेम प्रकाश नायक उप पुलिस अधीक्षक, अजय सिंह, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम, अनुप लकड़ा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन के साथ-साथ जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी उपस्थित थे.


कार की टक्कर से बाइक सवार घायल, अस्पताल में भर्ती
दुर्ग. ग्राम धनोरा से अपने घर पुरई जा रहे प्रार्थी की मोटरसाइकिल को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी. इससे मोटरसाइकिल चालक को चोटे आई. लोगों ने उसे शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी ले जाकर भर्ती किया. पुलगांव पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 184, 125 (ए), 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है. जानकारी के मुताबिक ग्राम पुरई निवासी ललित पटेल मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था. उसी समय ग्राम धनोरा भारत माला रोड के पास सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की मारुति आल्टो कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए ललित पटेल की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर सीजी 07 बी एक्स 6858 को टक्कर मार दी. इससे ललित पटेल को चोटे आई वहीं मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई.
न्यायालय परिसर में बैठे प्रार्थी के साथ मारपीट, जुर्म दर्ज
दुर्ग. पुरानी बात को लेकर न्यायालय में बने काउंटर में बैठे प्रार्थी एवं उसके लड़के के साथ दो आरोपियों ने मारपीट की. इससे प्रार्थी एवं उसके बेटे को चोटे आई. प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 125 (2), 296, 3 (5), 351 (3) के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अविनाश ताम्रकार कपड़े की दुकान में काम करता है. 7 अगस्त की दोपहर को वह अपने वकील गिरीश शर्मा के काउंटर में बैठा हुआ था. साथ में उसका लड़का रंजिश ताम्रकार भी था. उसी समय निखिल महलवार गिरीश शर्मा के काउंटर के पास आया और बोला कि मेरे साथ चल 5 मिनट बात करना है. जब प्रार्थी ने जाने से मना किया तो आरोपी ने कहा चल नहीं तो यहीं पर मारूंगा. इसके बाद आरोपी ने प्रार्थी का हाथ पकड़ कर खींचते हुए अपने काउंटर के पास ले गया. वहां पर नकुल महलवार पहले से बैठा हुआ था. दोनों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के मारपीट किये. मारपीट होते देखा प्रार्थी का बेटा रंजिश ताम्रकार बीच बचाव करने के लिए आया तो दोनों ने मिलकर उसके साथ भी मारपीट की.
नदी में डूबने से युवक की मौत, टीम ने निकाला शव
दुर्ग. ग्राम सिरसा थाना पुलगांव चौकी जेवरा सिरसा में शिवनाथ नदी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला. जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम समोदा थाना पुलगांव चौकी जेवरा सिरसा निवासी साहिल देशमुख (22 वर्ष) पिता सतीश देशमुख शिवनाथ नदी में शनिवार की सुबह नहाने गया हुआ था. अचानक वह पानी के बहाव में बह गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्मृतिनगर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को दबोचा
भिलाईनगर. लाखों रुपए की धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहा आरोपी ज्ञानप्रकाश साहू (48 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. इधर शुक्रवार की रात बैतुल पुलिस भी भिलाई पहुंची. वहां आरोपी ने करोड़ों रुपए की ठगी की है. पुलिस रात में ही उसे पकड़कर अपने साथ ले गया. स्मृतिनगर चौकी प्रभारी गुरविंदर संधु ने बताया कि झानप्रकाश साहू ने प्रार्थी ढाल सिंह वर्मा से शेयर मार्केट के नाम पर लाखों रुपए लेकर ठगी की. रिपोर्ट पर पुलिस मामले में अपराध दर्ज किया था. इस मामले में आरोपी को स्मृतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं बैतुल (मध्यप्रदेश) पुलिस ने आरोपी को पकड़ने शुक्रवार की रात को भिलाई के स्मृतिनगर चौकी पहुंची. आरोपी ज्ञानप्रकाश को पकड़कर अपने साथ ले गई.
खपरी के पंचायत सचिव को जान से मारने की धमकी
भिलाईनगर. ग्रामपंचायत खपरी (कु) के पंचायत सचिव को जान से मारने की धमकी देने वाले मामले में कुम्हारी पुलिस ने धारा 296, 351 (3), 3 (5), 132, 221, 224 बीएनएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है. कुम्हारी पुलिस ने बताया कि ग्राम-अकोला निवासी दीपक कुमार यादव (28 वर्ष) ग्राम पंचायत खपरी (कु) में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 अगस्त को कार्यालय में बैठकर शासकीय कार्य संपादित कर रहा था. उसी समय दोपहर 2 बजे गांव के मुकेश जोशी (40 वर्ष) और भूपेन्द्र सैलिक (30 (3 वर्ष) आए और प्राथमिक शाला खपरी (कु) में मध्यान्ह भोजन में पकाए जा रहे सब्जी एवं राशन कार्ड बनाने को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे. रिपोर्ट पर पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.
छात्रा पर सीलिंग फैन गिरा, स्कूल मैनेजमेंट पर जुर्म दर्ज
भिलाईनगर. भट्टी थाना अंतर्गत डीएवी स्कूल के क्लास रूम में छात्रा के ऊपर सीलिंग फैन गिरने के मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर धारा 125 (ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है. भट्ठी थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सेक्टर 02 स्थित डीएवी स्कूल के 4 थी क्लास रूम में सिलिंग फेन गिरने से छात्रा प्रतिष्ठा गोयल चोटिल हो गई और उसकी आंख के ऊपर चोट लगने खून निकलने लगा. इस वजह से उसे निजी अस्पातल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक जांच में डीएवी स्कूल प्रबंधक की लापरवाही सामने आई. केस में अपराध दर्ज किया गया है.