लखनऊ. उत्तर प्रदेश में संस्कृत भाषा सप्ताह (Sanskrit Language Week) मनाया जा रहा है. इसे लेकर सीएम योगी ने समस्त प्रदेशवासियों को संस्कृत भाषा सप्ताह की शुभकामनाएं दी. इसके लिए सीएम योगी ने शनिवार को संस्कृत में एक वीडियो संदेश जारी किया. जिसके माध्यम से उन्होंने संस्कृत के महत्व और उसे अपने जीवनशैली में अपनाने का आह्वान किया.

सीएम ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि यूपी के सभी निवासियों को संस्कृत भाषा सप्ताह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. संस्कृत भारतीय ज्ञान परंपरा और भारतीय संस्कृति का आधारभूत है. भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए संस्कृत भाषा का अध्ययन अति आवश्यक है. इस सप्ताह हम संस्कृत के महत्व का स्मरण करेंगे. संस्कृत साहित्य और वांगमय का अमृत पान करेंगे. विद्यालयों और घरों में संस्कृत भाषा का प्रचार किया जाएगा. संस्कृत भाषा के विकास के लिए राज्य सरकार हमेशा ही तत्पर है. इस सप्ताह सिर्फ उत्सव ही नहीं होगा बल्कि संस्कृत के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी ने किया ‘जनता दर्शन’ : लोगों की समस्याएं सुन दिया तत्काल निराकरण का निर्देश, योजनाओं का लिया फीडबैक

बता दें कि हर साल 9 अगस्त को विश्व संस्कृत दिवस (World Sanskrit Day) मनाया जाता है. सीएम ने शनिवार को संस्कृत दिवस की बधाई भी दी थी. उन्होंने एक्स पर लिखा था ‘जयतु संस्कृतम्। जयतु भारतम्।। देववाणी संस्कृत भारत की आत्मा की अभिव्यक्ति, ऋषियों की वाणी का स्पंदन और सनातन ज्ञान का अनंत स्रोत है. यह भाषा हमारी परम्परा, प्रज्ञा और वैश्विक बौद्धिकता की आधारभूमि है. आइए, विश्व संस्कृत दिवस पर इस अमृत वाणी के संरक्षण, प्रसार और दैनिक जीवन में प्रयोग हेतु संकल्पित हों’.