Grok Chatbot Ads: टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन नए बदलाव होते रहते हैं. इस बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने अपनी कंपनी की कमाई बढ़ाने के लिए एक खास योजना बनाई है. इसके तहत X के AI चैटबॉट Grok के जवाबों में अब विज्ञापन दिखाए जाएंगे. इस नए कदम से कंपनी को आर्थिक मदद मिलेगी और यूजर्स को भी बेहतर सेवा मिल सकेगी.
Grok एक ऐसा AI चैटबॉट है, जो यूजर्स के सवालों का जवाब देता है और मदद करता है. अब कंपनी इसका इस्तेमाल एक नए बिजनेस मॉडल के तौर पर करना चाहती है. जब भी कोई यूजर Grok से सवाल पूछेगा, तो जवाब के साथ-साथ कुछ विज्ञापन भी दिखेंगे. ये विज्ञापन यूजर की रुचि के हिसाब से होंगे, ताकि उन्हें ज्यादा ध्यान आकर्षित कर सकें.
Also Read This: गुम या चोरी हो गया मोबाइल फोन? चिंता मत करें! ये सरकारी पोर्टल करेगा आपका फोन ट्रैक

Grok Chatbot Ads
Grok Chatbot Ads. एलन मस्क का कहना है कि इस कदम से कंपनी की आमदनी में सुधार होगा और साथ ही X प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. वह यह भी मानते हैं कि इस नए तरीके से कंपनी को और ज्यादा संसाधन मिलेंगे, जिनसे नई तकनीक और फीचर्स विकसित किए जा सकेंगे.
हालांकि, कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि इन विज्ञापनों से यूजर का अनुभव खराब नहीं होगा. Grok के जवाब साफ, सटीक और उपयोगी ही रहेंगे, ताकि यूजर को कोई परेशानी न हो. यह बदलाव सोशल मीडिया और AI चैटबॉट्स के क्षेत्र में एक नया ट्रेंड भी साबित हो सकता है.
Grok Chatbot Ads. यह देखना दिलचस्प होगा कि यूजर्स इस नए विज्ञापन मॉडल को कैसे स्वीकार करते हैं और क्या इससे कंपनी की कमाई वर्कली बढ़ती है या नहीं. आने वाले समय में इस योजना के प्रभाव पर सबकी नजर रहेगी.
Also Read This: अब BSNL के ग्राहक खींचागा Airtel! 90 दिन का डेटा और Hotstar सब्सक्रिप्शन सिर्फ इतने रुपये में …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें