दिल्ली. वैसे उम्र औऱ सोच का आपस में कोई रिश्ता नहीं होता. प्यार के मामले में भी यही चीज लागू होती है. एक सत्तर साल के चच्चा इन दिनों अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में हैं.

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के रहने वाले 70 साल के मलयसामी को बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से प्यार हो गया है. चच्चा का प्यार में बुरा हाल है.

अब मलयसामी ने जिला कलेक्ट्रट कार्यालय में पीवी सिंधु से शादी करने के लिए याचिका भी डाल दी है. इन्होंने अपनी याचिका में कहा कि वे पीवी सिंधु से शादी करना चाहते हैं. इतना ही नहीं चच्चा ने बकायदा धमकी भी दी कि अगर उनकी शादी पीवी सिंधु से नहीं हुई तो वे सिंधु का अपहरण कर लेंगे.