पटना । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो EPIC (Electors Photo Identity Card) नंबरों के मुद्दे पर सवाल उठाए हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि विजय सिन्हा ने लखीसराय और पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्रों में एक ही नाम से दो EPIC नंबर बनवाए हैं, जिससे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोनों EPIC नंबरों को ऑनलाइन चेक करके मीडिया को दिखाया। इस दौरान बिजली की आपूर्ति भी कट गई, जिस पर तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए कहा ये वही मुख्यमंत्री जी का बिजली फ्री है क्या?

तेजस्वी का आरोप

तेजस्वी ने कहा, या तो विजय सिन्हा फर्जी हैं, या फिर चुनाव आयोग ने फर्जीवाड़ा किया है। हम तो पहले से ही कह रहे थे कि SIR फॉर्म से कई गड़बड़ियां हो रही हैं। चुनाव आयोग को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्हें 7 अगस्त को नोटिस भेजा गया था, तब उन्होंने उसी दिन इसका जवाब दिया। तेजस्वी ने यह भी सवाल उठाया कि क्या पटना और लखीसराय के जिला प्रशासन डिप्टी CM विजय सिन्हा को नोटिस भेजेगा?

चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

तेजस्वी ने चुनाव आयोग से यह भी पूछा कि क्या बीजेपी के कहने पर सब कुछ चलता रहेगा? उन्होंने कहा मुख्य चुनाव आयुक्त को चाहिए कि वह हमारे विधानसभा क्षेत्र में आए और वहां बाढ़ की स्थिति का जायजा लें। साथ ही उन्होंने SIR फॉर्म के जरिए 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने का मुद्दा भी उठाया और जनता से इसकी जानकारी मांगी।

कांग्रेस का आरोप

इस मामले में कांग्रेस ने भी डिप्टी CM पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि विजय सिन्हा ने लखीसराय और बांकीपुर विधानसभा से SIR फॉर्म भरा था, जिससे उनकी नाम ड्राफ्ट में आ गए। कांग्रेस ने इसे चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर हमला करार देते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

दो EPIC कार्ड्स का मामला

विजय सिन्हा के नाम से 2025 के वोटर पुनरीक्षण के दौरान जारी ड्राफ्ट सूची में दो EPIC कार्ड्स की जानकारी सामने आई है।

  1. लखीसराय EPIC नंबर: IAF 39393370, उम्र 57, पिता का नाम- स्व. शारदा रमन सिंह
  2. पटना बांकीपुर EPIC नंबर: AFS0853341, उम्र 60, पिता का नाम- स्व. शारदा रमन सिंह

दोनों कार्ड्स के सीरियल नंबर अलग-अलग हैं, और इन्हें लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

रोहिणी आचार्य का ट्वीट

डिप्टी CM के दो EPIC नंबरों के सामने आने के बाद, रोहिणी आचार्य ने X (Twitter) पर लिखा, चुनाव आयोग को ये नहीं दिखेगा, दिखेगा भी कैसे? जिनके लिए आयोग की निष्ठा है, उनसे ही जुड़ी ये बात है। अब सवाल उठता है कि जवाब कौन देगा, चुनाव आयोग या विपक्ष?

अब चुनाव आयोग की कार्रवाई पर सबकी नजर

इस मामले के सामने आने के बाद, राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। तेजस्वी यादव और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें