राहुल परमार, देवास। जिले के भरोसा टोल नाका पर भारतीय जनता पार्टी के हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी के भतीजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे हाथ में डंडा लेकर टोल नाका कर्मचारियों को मारने की धमकी देते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। भोरासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला यह टोल देवास से भोपाल की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित है।

नव विवाहिता ने लगाई फांसी: भाई को राखी बांधने से रोका तो कर ली आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल वालों

जानकारी के अनुसार, टोल नाका कर्मचारियों द्वारा वाहन से शुल्क मांगे जाने पर विधायक के भतीजे भड़क उठे। उन्होंने गाड़ी से डंडा निकाल कर कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि “विधायक के नाम से सारी गाड़ियां निकलेंगी”। करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे के दौरान वे टोल पर रखे लाल रंग के स्टापर को उठाकर फेंकते भी नजर आए।

राखी बंधाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में मौतः पत्नी और बेटे घायल, दोनों जिला अस्पताल रेफर

प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू

टोल नाका कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत थाने में नहीं की, क्योंकि आरोपी विधायक का भतीजा है। वहीं, टोल नाका मैनेजर ने फोन पर कहा, “भैया, किस-किस से लड़ें, कैमरे के सामने नहीं आए और न ही थाने में आवेदन दिया”। इस पूरे मामले में देवास सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H