दिल्ली. नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ये एक्ट लोगों के लिए खौफ का सबब बन गया है. लोग घर से निकलने से पहले गाड़ी के सारे कागज दुरुस्त करके ही निकल रहे हैं.
अब सड़कों पर बहुत कम ऐसे दोपहिया वाहन चालक होंगे जो हेलमेट नहीं लगाते होंगे, क्योंकि लोगों में चालान का इस कदर खौफ है कि लोग डर के मारे हेलमेट जरूर लगाने लगे हैं.
गुजरात में बड़ा अजीब मामला सामने आया है. यहां छोटा उदयपुर जिले के बोडेली कस्बे के रहने वाले जाकिर मेमन बिना हेल्मेट लगाकर गाड़ी चलाते हैं लेकिन पुलिस उनका चालान नहीं करती है. दरअसल जाकिर की समस्या ये है कि वो गाड़ी के सभी कागज लेकर चलते हैं लेकिन वो हेल्मेट नहीं पहनते क्योंकि बाजार में मिलने वाला कोई भी हेलमेट उसके सिर में फिट ही नहीं बैठता. ट्रैफिक पुलिस जाकिर की इस समस्या को देखते हुए उनका चालान नहीं काटती.