नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रहे हाईवा ट्रक ने बाइक सवार 18 वर्षीय छात्र अभय कुमार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब अभय अपनी बाइक से छोटी टंगरैला से बिहटा जा रहा था। मृतक की पहचान छोटी टंगरैला निवासी अभय कुमार के रूप में हुई है, जो इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था।
बाइक और ट्रक की टक्कर में अभय दबा
दनियावां से पटना होते हुए बिहटा जा रही हाईवा ने अभय की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अभय बाइक से गिरकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जबकि उसकी बाइक भी ट्रक के अंदर पूरी तरह दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण सड़क पर इकट्ठा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे की वजह से बिहटा-सरमेरा मार्ग पर यातायात भी बाधित हो गया।
हाईवा चालक मौके से फरार
घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को ट्रक के पहिए से बाहर निकाला। हालांकि, घटना के बाद हाईवा का चालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
यह हादसा क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गया है और स्थानीय लोग इस सड़क हादसे के कारण सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें