कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले रिटायर्ड सैनिक राजेश कुमार राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार कर 12 अगस्त तक के लिए रिमांड पर लिया है। राजभर पर आरोप है कि राजभर ने सेना के विभिन्न संस्थानों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 45 लाख रुपये वसूले। 

READ MORE: भोपाल के स्मार्ट केयर हॉस्पिटल में गलत इंजेक्शन से युवक की मौत का आरोप, परिजनों ने किया जमकर हंगामा, हमीदिया रोड किया जाम

जानकारी के अनुसार, राजभर ने सबसे पहले पूजा गुप्ता से 2 लाख 80 हजार रुपये, अनूप गुप्ता से 1.70 लाख, प्रीतम घोष से 5.65 लाख, असरार कुशलानी से 10 लाख, संतोष साकेत से 2.75 लाख और अशोक से 2.30 लाख रुपये लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए। कई लोगों ने रकम देने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर शिकायत दर्ज कराई। 

READ MORE: आर्मी रिटायर जवान बना ठग: सेना में भर्ती करने के नाम पर लोगों से ऐंठे 45 लाख, फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए, फर्जी सील समेत डॉक्यूमेंट्स बरामद

जांच में पता चला कि आरोपी ने ठगी की रकम अपनी पत्नी ममता और भाई जितिन के बैंक खातों में जमा करवाई और बाद में खुद निकाल ली। पुलिस का कहना है कि आरोपी और उसके परिवार के बैंक खातों की जांच की जा रही है, पुलिस का मानना है कि, अन्य पीड़ितों की शिकायत के आधार पर ठगी की राशि और बढ़ सकती है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H