Abir Gulaal: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद रोक दी गई वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ अब जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है. हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगने से यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे रिलीज करने की योजना बना ली है.
पहले यह फिल्म 9 मई 2025 को रिलीज होनी थी, लेकिन परिस्थितियों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया. Biz Asia Live की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म अगस्त के अंत में रिलीज के लिए तैयार है और इसका नाम बदलकर Aabeer Gulaal कर दिया जाएगा.
दिलजीत दोसांझ की ‘सरदारजी 3’ की तरह, यह फिल्म भी भारत में रिलीज नहीं होगी, बल्कि दुनियाभर के सिनेमाघरों में 29 अगस्त 2025 को रिलीज की जाएगी. भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स को लेकर अब भी नाराज़गी को देखते हुए मेकर्स ने यह फैसला लिया है.
‘सरदारजी 3’ के अनुभव को देखते हुए, जहां पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई लेकिन बाकी देशों में शानदार कमाई की, मेकर्स को उम्मीद है कि ‘अबीर गुलाल’ भी इस रणनीति से सफलता हासिल करेगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें