कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने ग्वालियर जिले में प्रदेश की पहली मोहब्बत की दुकान खोली है। कांग्रेस की इस मोहब्बत की दुकान का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने किया। कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान आम दुकानों से बहुत अलग है ,क्योंकि इस पर कोई सामान आदि नहीं मिलेगा। इस पर सिर्फ प्रेम-मोहब्बत आपसी भाईचारा और लोगों की समस्या का समाधान मिलेगा। दिग्विजय सिंह के बेटे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी मोहब्बत की दूसरी दुकान अपनी विधानसभा राघोगढ़ में खोलने की इच्छा जाहिर की है। जल्द ही वह अपनी विधानसभा के भीतर ग्वालियर जैसी मोहब्बत की दुकान खोलने जा रहे हैं। कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान खोले जाने पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं।

एमपी में पहली मोहब्बत की दुकान

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाह सहित कई नेता मौजूद थे। इस दौरान दिग्विजय ने कहा कि वर्तमान में लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है किसी को धर्म के नाम पर किसी को जाति के नाम पर किसी को भाषा के नाम पर, ऐसे में नफरत के बाजार में राहुल गांधी ने मोहब्बत की दुकान खोले जाने की जो शुरुआत की थी, उसे बढ़ाते हुए ग्वालियर में प्रदेश की पहली मोहब्बत की दुकान खुली है।

शायराना अंदाज में नफरत और मोहब्बत का अंतर बताया

उनके बेटे जयवर्धन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर तरफ नफरत का बाजार है। कहीं धर्म जाति के नाम पर सिर्फ नफरत की बात हो रही है। ऐसे में कांग्रेस की यह मोहब्बत की दुकान लोगों में आपसी भाईचारा प्रेम सद्भाव बढ़ाएगी। हम इस तरह की दुकान पूरे प्रदेश में खोलेंगे और मोहब्बत की दूसरी दुकान मेरी विधानसभा राघोगढ़ में खुलेगी। जयवर्धन सिंह ने मंच से शायराना अंदाज में मोहब्बत की दुकान का विश्लेषण किया उन्होंने शेरो शायरी भरे अंदाज में नफरत और मोहब्बत का अंतर बताया।

कोई विश्वास नहीं करेगा

दिग्विजय सिंह के मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम में शामिल होने पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि विश्वसनीयता समाप्त होने के बाद कोई मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करेगा तो कोई विश्वास नहीं करेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H