MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 10 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
अब एमपी में बनेंगे ट्रेन के डिब्बे: 1800 करोड़ की मिली सौगात
बेंगलुरु के बाद अब मध्य प्रदेश में भी ट्रेन के डिब्बे बनेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रदेश को 1800 करोड़ रुपए की सौगात दी। उन्होंने रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में BRAHMA–BEML रेल मैन्युफैक्चरिंग हब का सिंगल क्लिक से भूमिपूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (वर्चुअली) समेत कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर
इलेक्शन कमीशन का बड़ा एक्शनः
भारत निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) का बड़ा एक्शन सामने आया है। इंडियन इलेक्शन कमीशन ने मध्यप्रदेश के 15 और छत्तीसगढ़ के 9 राजनैतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। इलेक्श कमीशन ने देशभर के 334 दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया है इसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के भी राजनैतिक दल शामिल है। पढ़ें पूरी खबर
पिता-पुत्री की सड़क हादसे में मौत
खरगोन। जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के भीलगांव के पास शनिवार की देर शाम दर्दनाक सडक हादसे में पिता पुत्री की मौत हो गई। वहीं मां सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल है। हादसा भीलगांव के पास मोड पर वाहन के अनियंत्रित होने से हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
नव विवाहिता ने लगाई फांसी
मध्य प्रदेश के दतिया में दिल दहलाने वाली घटना हो गई। यहां एक नव विवाहिता को अपने भाई को राखी बांधने के लिए जाने से रोका तो उसने आत्महत्या कर ली। घर में उसका शव फंदे से लटका मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पढ़ें पूरी खबर
BBA छात्रा से रेप
राजधानी भोपाल में BBA छात्रा से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि उसके कॉलेज फ्रेंड ने ही उसके साथ 3 साथ तक दरिंदगी की। हाल ही में शराब के नशे में उसके घर पहुंचकर मां-बेटी से मारपीट भी करने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर
कहां चली गई अर्चना!
रक्षाबंधन के लिए निकली सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी का 2 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है लेकिन अब तक उसके हाथ खाली हैं। ऐसे में उसकी खोजबीन में रेलवे पुलिस समेत परिजन जुटे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर
मोहन भागवत ने इंदौर में माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र का किया शुभारंभ
भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने क्रांति और राष्ट्रीय समाज जनों से चर्चा के बाद में गुरुजी सेवा न्यास कैंसर केयर सेंटर का लोकार्पण किया। इस मौके पर उनके द्वारा ज्ञान के लिए शिक्षा और ज्ञान पाने के लिए स्वस्थ शरीर को जरूरी बताया। साथ ही उन्होंने इसे दुर्भाग्य भी कहा क्योंकि यह दोनों चीज आम आदमी पहुंच से बाहर है। भागवत ने कहा कि पहले शिक्षा देना कर्तव्य माना जाता था जो कि अब काफी हद तक व्यापार हो गया है । पढ़ें पूरी खबर
जुए के अड्डे पर छापे के बाद 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
मध्य प्रदेश के इंदौर के देपालपुर थाने के 5 पुलिसकर्मियों को देहात एसपी यांग चेन भूटिया ने सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप हैं कि इन्होंने बिना वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दिए बनेडिया-बिरगोदा के जंगल में 24-25 जुलाई को चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस ने ग्वालियर में खोली मोहब्बत की दुकान
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने ग्वालियर जिले में प्रदेश की पहली मोहब्बत की दुकान खोली है। कांग्रेस की इस मोहब्बत की दुकान का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने किया। पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी के बाद जीतू पटवारी करेंगे 2023 विधानसभा चुनाव में ‘वोट चोरी’ का खुलासा
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। कांग्रेस का कहना है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई थी, और अब इसका खुलासा करने की पूरी तैयारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक ट्वीट के जरिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को मध्यप्रदेश कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनाव में हुई कथित ‘वोट चोरी’ का खुलासा करेगी। पार्टी का दावा है कि कई विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में गड़बड़ी के पुख्ता सबूत उनके पास हैं। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें