UP Monsoon Session 2025. उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज 11 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस मानसून सत्र के दौरान प्रदेश सरकार कई अध्यादेशों को मंजूरी के लिए सदन में पेश कर सकती है. इसके अलावा अन्य विधायी कार्य भी संपन्न होंगे. साथ ही सत्र के दौरान योगी सरकार ‘विकसित यूपी 2047’ विजन डॉक्यूमेंट पेश करेगी. जिस पर 13 और 14 अगस्त को 24 घंटे विशेष चर्चा चलेगी. चर्चा के अंतिम दिन 14 अगस्त को CM योगी का संबोधन होगा.

ये सत्र केवल 4 दिनों तक चलेगा. इस बार का सत्र खास है. क्योंकि एक दिन लगातार 24 घंटे तक विधानसभा कार्यवाही चलेगी. मुद्दा होगा विकसित यूपी विजन डॉक्यूमेंट. इस दौरान मंत्री अपने-अपने विभागों का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे. 13 अगस्त को दोनों सदनों में विजन डॉक्यूमेंट पर विस्तृत चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि सत्र में बांके बिहारी कॉ‍रिडोर आर्डिनेंस और उच्‍च शिक्षा समेत अन्‍य विभागों से जुड़े अहम विधेयक भी पास करवाने की तैयारी है.

इसे भी पढ़ें : UP Monsoon Session 2025: सर्वदलीय बैठक में विधानसभा सत्र के सुचारू संचालन का अनुरोध, योगी सरकार पेश करेगी ‘विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ विजन डॉक्यूमेंट

इधर 24 की विशेष चर्चा में मंत्रियों को 15 मिनट और विधायकों को 5 मिनट मिलेंगे. इस दौरान मंत्री अपने-अपने विभाग का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे. विभाग अपने-अपने विजन डॉक्यूमेंट पर बुलेट प्वॉइंट्स के साथ तैयार है. जनता की अपेक्षाओं को शामिल कर ये विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है. योगी सरकार ने 2047 तक UP को विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इस विजन डॉक्यूमेंड से इसकी दशा और दिशा तय होगी.

बता दें कि विधानसभा सचिवालय ने बीते 26 जुलाई को अधिसूचना जारी की थी. इससे पहले कैबिनेट ने संसदीय कार्य विभाग द्वारा विधानमंडल के दोनों सदनों का सत्र आहूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इससे पहले 18 फरवरी को विधानमंडल का सत्र आहूत किया गया था, जिसका सत्रावसान 12 मार्च को कर दिया गया था.