रवि गोयल,जांजगीर चाँपा। केएसके महानदी पावर प्लांट को प्रबंधन द्वारा लॉक आउट करने पर 35 सौ से अधिक मजदूर बेरोजगार हो गए है. प्लांट को चालू करने को लेकर अब कलेक्टर ने 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें लीना कोसम को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इसे लेकर केएसके पावर प्लांट प्रबंधन की एक बजे से बैठक शुरु हो गई है. बैठक कलेक्टर कार्यालय में प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मजदूर संघ और प्लांट प्रबंधन के अधिकारी शामिल है. दरअसल मजदूर और प्लांट प्रबंधन के बीच तालमेल नहीं बैठ रहा था. मजदूरों के बीच हुए विवाद के बाद प्रबंधन ने प्लांट को लॉक आउट कर दिया है.
ये है छः सदस्यीय कमेटी
- लीना कोसम(अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी)
- के एस पैकरा(एसडीएम जांजगीर)
- मधुलिका सिंह( ए एस पी जांजगीर)
- जितेंद्र चंद्राकर( एसडीओपी जांजगीर)
- डॉ. केके सिंह(श्रम पदाधिकारी)
- मनीष कुंजाम ( सहायक संचालक- औधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा)