Bihar flood: बिहार में गंगा और उसकी सहायक नदियों के बढ़ते जलस्तर ने बाढ़ की स्थिति को बेहद गंभीर बना दिया है। कई जिलों में हालात ऐसे हैं कि गांव के गांव पानी में डूब चुके हैं, सड़क संपर्क टूट गया है और लाखों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हैं। बक्सर से लेकर भागलपुर तक गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि कोसी, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, पुनपुन, सोन, कमला बलान, महानंदा और अन्य नदियां भी उफान पर हैं, जिससे तटबंधों पर भारी दबाव बन गया है।

12 लाख से अधिक लोग प्रभावित

आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के 8 जिलों के 230 पंचायतों में 12 लाख 58 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें बेगूसराय के 36 पंचायतों में 3.15 लाख, भागलपुर के 67 पंचायतों में 2.37 लाख, पटना के 24 पंचायतों में 1.85 लाख, भोजपुर के 30 पंचायतों में 1.68 लाख, वैशाली के 23 पंचायतों में 1.67 लाख, मुंगेर के 28 पंचायतों में 1.26 लाख, सारण के 18 पंचायतों में 38,340 और लखीसराय के 4 पंचायतों में 11,600 लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं।

एक दिन में 19 लोगों की मौत

रविवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 19 लोगों की जान चली गई। इनमें बेगूसराय के 8, भागलपुर, सीवान, भोजपुर और खगड़िया के 2-2, जबकि मुंगेर, वैशाली और कटिहार के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। मृतकों में मां-बेटी, बच्चों और बुजुर्गों के मामले भी सामने आए हैं, जो राहत कार्यों के सामने बड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं।

कई गांव हुए जलमग्न

भागलपुर के कई नए इलाकों में गंगा का पानी घुस चुका है, यहां तक कि विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस तक जलभराव हो गया है। पटना के दियारा क्षेत्रों में सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है। नालंदा और बेगूसराय में भी कई गांव जलमग्न हो गए हैं। भागलपुर-सुल्तानगंज के बीच एनएच-80 और भागलपुर-सन्हौला-गोराडीह रोड पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से यातायात बंद है।

राहत और बचाव कार्य जारी

राज्यभर में 1000 से ज्यादा नावें राहत कार्य में लगी हैं। एसडीआरएफ की 22 और एनडीआरएफ की 10 टीमें मोर्चा संभाले हुए हैं। तटबंधों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है, ताकि कहीं भी दबाव टूटने से तबाही और न बढ़ सके।

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: अगले दो दिनों तक पूरे बिहार में होगी मूसलाधार बारिश, इन 19 जिलों आंधी-तूफान का खतरा

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें