विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रक्षाबंधन के दिन बसपा के इकलौते बलिया के रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह को राखी बांधी, हालांकि उमाशंकर सिंह बहुजन समाज पार्टी की ही सीट से लगातार जीतकर विधानसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ऐसे में एक नया मामला हाल ही में बलिया से सामने आया है. जहां पर बलिया सदर से विधायक और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और रसड़ा से विधायक उमाशंकर सिंह एक पुल के उद्घाटन को लेकर आमने सामने आ गए हैं.

दरअसल मायावती, स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह की अदावत पुरानी है. एक मामले में दयाशंकर सिंह वर्तमान योगी सरकार में मंत्री ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद बसपा का कुनबा नसीमुद्दीन सिद्दीकी (अब कांग्रेस में है) के नेतृत्व में दयाशंकर सिंह के खिलाफ नारेबाजी करता रहा. जिसके बाद बसपा के नेताओ ने दयाशंकर के घर तक के लोगो को गालियां दी. इसके बाद भाजपा ने कार्रवाई करते हुए तब प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को पार्टी से निष्काषित कर दिया था. लेकिन मामला यहीं नही थमा, दयाशंकर सिंह की पत्नी ने मोर्चा संभाला और बसपा को बैकफुट पर धकेल दिया. जिसके बाद भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया और बाद में मंत्री भी. लेकिन बाद में दयाशंकर सिंह और स्वाति में नहीं बनी और दोनों अलग-अलग रहने लगे.
इसे भी पढ़ें : मंत्री Vs विधायक : PWD के अफसरों को BSP का बताने को लेकर मिनिस्टर पर भड़के MLA, कहा- जब कारनामें उजागर करेंगे फिर छुपने की जगह नहीं मिलेगी
बलिया की वो सड़क उस टीस का अखाड़ा बनी
मायावती के दिन गर्दिश में चल रहे हैं जबकि दयाशंकर सिंह फिलहाल मंत्री हैं और उनकी पत्नी स्वाति सिंह पूर्व मंत्री बन चुकी हैं. ऐसे में बलिया में हो रहे विकास कार्यो में गुणवत्ता की बात हो या सड़क का उद्घाटन करने का मामला अभी तक के इतिहास में रसड़ा विधायक पहली बार मुखर होकर सामने आए हैं. बड़ी बात ये है कि उमाशंकर के दयाशंकर सिंह पर दिए बयान के बाद मायावती ने रक्षाबंधन में उनको आवास पर बुलाकर राखी बांधी. जिस पर सियासी पंडितों का ध्यान लगातार बना हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक