Anant Singh News: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है। जेल से बाहर आने के बाद से मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। अनंत सिंह एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। हालांकि टिकट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होने को लेकर अब वे जदयू नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

ललन सिंह से की मुलाकात

बता दें कि पिछले दिनों अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। वहीं, उसके महज 24 घंटे बाद उन्होंने जेडीयू के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से भी मिलने पहुंच गए। इन मुलाकातों के बाद सियासी गलियारों में अटकलें तेज हैं कि वे शीर्ष नेतृत्व से अपनी उम्मीदवारी पर हरी झंडी लेने में जुटे हैं।

जेडीयू के भीतर विरोध की चुनौती

मोकामा सीट जेडीयू के लिए रणनीतिक रूप से अहम मानी जाती है, लेकिन यहां से एक बड़े क्षेत्रीय नेता लगातार अनंत सिंह का विरोध कर रहे हैं। चूंकि मोकामा, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है और यह इलाका ललन सिंह का मजबूत गढ़ है, ऐसे में टिकट का फैसला काफी हद तक उन्हीं पर निर्भर माना जा रहा है।

सीट बदलने के संकेत?

राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व मोकामा से उनकी उम्मीदवारी पर पुनर्विचार कर सकता है। यहां तक कि यह भी चर्चा है कि नीतीश कुमार ने उन्हें ललन सिंह से संभावित विकल्प पर बातचीत की सलाह दी है, फिर चाहे वह मोकामा ही हो या कोई दूसरी सीट।

मोकामा में अनंत सिंह की मजबूत पकड़

गौरतलब है कि विधानसभा सदस्यता खोने के बावजूद अनंत सिंह का प्रभाव मोकामा में कम नहीं हुआ है। वे कई बार यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं और खुले तौर पर कह रहे हैं कि वे इस बार भी मोकामा से ही चुनाव लड़ेंगे। उनके समर्थकों का दावा है कि इलाके में उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है, जो चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकती है।

बता दें कि जेल से बाहर आन के बाद अनंत सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी की क्या इस बार जदयू उन्हें अपनी पार्टी से टिकट देती है या नहीं। जदयू से टिकट नहीं मिलन की दशा में अनंत सिंह निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- दो-दो वोटर आईडी मामले में बुरे फंसे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें