मुंबई में वर्ल्ड पैडल लीग (World Paddle League) के सीजन 3 के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था. इस लीग में एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) अपनी नई टीम खान टाइगर्स के साथ हिस्सा लेने वाले हैं. इस उद्घाटन समारोह में भाई का सपोर्ट करने के लिए सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी पहुंचे थे. इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक टीम खरीदने के बारे में पूछने पर उन्होंने एक चौंकाने वाला जवाब दिया है.

IPL टीम खरीदना चाहते थे सलमान खान

बता दें कि आईपीएल टीम खरीदने के सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने कहा- “अब हम IPL के लिए बहुत बूढ़े हो गए हैं… हमें बहुत समय पहले एक टीम का ऑफर मिला था, लेकिन हमने उसे एक्सेप्ट नहीं किया, और ऐसा भी नहीं है कि हमें उस फैसले पर पछतावा है. हम ISPL से बहुत खुश हैं. यह हमारा स्टाइल है, टेनिस बॉल क्रिकेट… गली क्रिकेट… बड़ी लीग वास्तव में हमारे लिए नहीं हैं, हमारे लिए यहीं बेहतर है.”

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि टेनिस स्टार महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) द्वारा को-फाउंडेड वर्ल्ड पैडल लीग (World Paddle League) 12 से 16 अगस्त तक मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में आयोजित होने जा रहा है. इस लीग ने कुल छह टीम शामिल होने वाली हैं. इस सीजन की टीमों में शामिल हैं:

  • वेदांता लेपर्ड्स (वेदांता समूह द्वारा समर्थित)
  • खान टाइगर्स (अभिनेता-निर्माता सोहेल खान के स्वामित्व में)
  • पैनोरमा पैंथर्स (पैनोरमा प्रोडक्शंस के नेतृत्व में)
  • गेम चेंजर्स लायंस (वैश्विक खेल और मनोरंजन कंपनी Game Changers FZCO द्वारा संचालित)
  • डिफेंडिंग चैंपियंस SG पाइपर्स चीता (SG Sports & Entertainment Pvt. Ltd. द्वारा प्रस्तुत)
  • उद्घाटन चैंपियन वर्नॉस्ट जैगुआर्स (टेक्नोलॉजी फर्म Vernost के स्वामित्व में)

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

सोहेल खान ने वर्ल्ड पैडल लीग को लेकर क्या कहा?

वर्ल्ड पैडल लीग (World Paddle League) के सीजन 3 में खान टाइगर्स के साथ कदम रखने वाले एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) ने लीग के फ्यूचर को लेकर बड़ी उम्मीदें जताईं है. उन्होंने कहा, “मैं सचमुच चाहता हूँ कि यह लीग एक दिन आईपीएल जितनी बड़ी हो जाए. लेकिन ऐसा तब तक नहीं होगा, जब तक भारतीय एथलीट पैडल खेलना शुरू नहीं कर देते. यही इसका विकास करने का एकमात्र तरीका है. यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि मीडिया इसका कितना प्रचार करता है और क्या बच्चे इसे अपनाना शुरू करते हैं.”